थराली: देवाल के गांव हरमल (Dewal Harmal Village) के पास पिंडर नदी पर डाले गए लकड़ी के लट्ठे से नदी पार करते समय बहे मां बेटे के शव को 21 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. दोनों के शवों को राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस, एसडीआरएफ एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद खोजा गया. जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल लाया गया.
गौर हो कि शुक्रवार को रामपुर गांव की हेमा देवी पत्नी प्रताप राम और प्रवीन कुमार पुत्र प्रताप राम बागेश्वर जिले के किलपारा गांव (महिला का मायका) से एक पूजा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने ससुराल रामपुर आ रहे थे. हरमल गांव में ग्रामीणों के द्वारा पुल के अभाव में पिंडर नदी (Deval Pindar River) को पार करने के लिए नदी में लट्ठे डाले गए हैं. वहीं लट्ठे में संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों मां बेटे नदी में बह गए (Mother son drowned in Pindar river ) थे. ग्रामीणों ने महिला का शव शुक्रवार को ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया था. वहीं किशोर के शव का पता नहीं चल पाया था.
पढ़ें-ठेकेदार ने पत्थर डालकर बंद कर दी सड़क, ग्रामीणों ने उठाया बीड़ा, वीडियो वायरल
जिस पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस, एसडीआरएफ ने पिंडर नदी में एक सर्च ऑपरेशन चलाया. बीते दिन किशोर का शव घटनास्थल से करीब 6 किमी दूर मानमती गांव के खोलपाटा तोक के नीचे पिंडर नदी में फंसा हुआ मिला. कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को नदी से निकाला गया.थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने कहा कि मां बेटे का शव पिंडर नदी से बरामद कर लिया गया है. पंचनामा की कार्रवाई कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.