चमोलीः गोपेश्वर में हल्दापानी के पास बच्चों से भरी स्कूली बस में अचानक आग लग गई. घटना के समय बस में 30 बच्चे सवार थे. आग लगते ही बस में धुआं फैल गया. इससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि बस जहां खड़ी हुई थी, उसी समय उस रोड से डीएसपी कर्णप्रयाग अमित सैनी गुजर रहे थे. उन्होंने बस में धुआं उठता देख तुरंत मौके पर पहुंच बच्चों का रेस्क्यू किया.
मंगलवार को चमोली के गोपेश्वर के हल्दापानी के पास क्राइस्ट एकेडमी की स्कूल बस में चलते-चलते अचानक आग लग गई. कुछ ही सेकेंड में आग से बस के अंदर काफी धुआं फैल गया. इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से क्राइम मीटिंग से वापस लौट रहे पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी ने स्कूल बस के अंदर से धुआं निकलते देखा तो तुरंत अपना वाहन रुकवाकर स्कूल बस में सवार सभी 30 बच्चों का रेस्क्यू करना शुरू किया. गनीमत रही कि इस घटना को किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ेंः ISRO के पूर्व अधिकारी को मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर 10 लाख की ठगी, ऐसे बनाया शिकार
इसके बाद मौके से वाहन चालक को थाने ले जाया गया जबकि वाहन स्वामी व विद्यालय प्रबंधन को भी सूचना देकर थाने बुलाया गया. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी स्कूलों की बसों की भी चैकिंग कर उसमें मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की भी पूरी जांच की जाएगी. इसमें किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर संबंधित बस व विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी. बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले स्कूली बस चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.