चमोली: जिले में घाट-रामणी मोटरमार्ग पर एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस वाहन में चालक समेत छह लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ग्राम प्रधान रामणी सूरज पंवार ने बताया कि गुरुवार शाम को करीब पांच बजे घाट की ओर से आ रहा वाहन घाट-रामणी मोटरमार्ग पर चाफडा तोक में अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. दुर्घटना में सचिन सिंह(18) निवासी लुण्तरा गांव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि वाहन में सवार कृपाल सिंह निवासी ल्वांणी गांव, पुष्कर सिंह, महिपाल सिंह निवासी चरबंग, राजेंद्र सिंह और लुण्तरा गांव निवासी पंकज सिंह घायल हो गए.
पढ़ें: वित्त मंत्री के आर्थिक पैकेज पर जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान रामणी सूरज पंवार ने राजस्व पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी घाट में भर्ती कराया. ग्रामीणों के अनुसार सभी युवक रामणी गांव घूमने जा रहे थे.