ETV Bharat / state

विद्युत विभाग की सुस्ती से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर, तुंगेश्वर और देवराड़ा में बिजली गुल - थराली विकासखंड

5 दिन पहले खराब मौसम के कारण तुंगेश्वर में ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसकी मरम्मत अभी कर विद्युत विभाग नहीं कर पाया है. जिसकी वजह से थराली विकासखंड के तुंगेश्वर और देवराड़ा के ग्रामीण पिछले 5 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं.

तुंगेश्वर और देवराड़ा में 5 दिनों से बिजली गुल
तुंगेश्वर और देवराड़ा में 5 दिनों से बिजली गुल
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:31 PM IST

थराली: पिछले पांच दिनों से थराली विकासखंड तुंगेश्वर ओर देवराड़ा गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बता दें कि 5 दिन पहले खराब हुए मौसम के कारण तुंगेश्वर में ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसकी मरम्मत अभी कर विद्युत विभाग नहीं कर पाया है.

थराली विकासखंड के कुछ गांव पिछले 5 दिनों से देश-दुनिया से दूर हैं और अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बीते 5 रातों से तुंगेश्वर ओर देवराड़ा गांव में लोग अंधेरे में रह रहे हैं. जिसकी वजह से बिना लाइट के यह देश दुनिया में क्या हो रहा है, इसको जानने के लिए ना तो टीवी देख पा रहे हैं और नहीं मोबाइल फोन यूज कर पा रहे हैं.

लाइट ना होने की वजह से ग्रामीण अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, बिना बिजली के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है.बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो रहा है. लेकिन विभागीय सुस्ती का आलम तो देखिए पिछले 5 दिनों से विद्युत विभाग तुंगेश्वर में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदल तक नहीं पाया है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में मानवता शर्मसार, नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को दबंगों ने पीटा

दरअसल 5 दिन पहले मौसम खराब होने के बाद तुंगेश्वर में ट्रांसफॉर्मर जल गया था. जिसके बाद से ही तुंगेश्वर, देवराड़ा और आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीणों और व्यापारियों ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से की और विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो ट्रांसफार्मर ही बदला गया है और न ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकी है.

वहीं, विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि थराली विद्युत खंड में ट्रांसफार्मर की किल्लत चल रही है. ऐसे में श्रीनगर से ट्रांसफॉर्मर मंगाया गया है, जो अभी तक नहीं पहुंचा है. जैसे ही ट्रांसफॉर्मर पहुंचेगा, वैसे ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी.

थराली: पिछले पांच दिनों से थराली विकासखंड तुंगेश्वर ओर देवराड़ा गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बता दें कि 5 दिन पहले खराब हुए मौसम के कारण तुंगेश्वर में ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसकी मरम्मत अभी कर विद्युत विभाग नहीं कर पाया है.

थराली विकासखंड के कुछ गांव पिछले 5 दिनों से देश-दुनिया से दूर हैं और अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बीते 5 रातों से तुंगेश्वर ओर देवराड़ा गांव में लोग अंधेरे में रह रहे हैं. जिसकी वजह से बिना लाइट के यह देश दुनिया में क्या हो रहा है, इसको जानने के लिए ना तो टीवी देख पा रहे हैं और नहीं मोबाइल फोन यूज कर पा रहे हैं.

लाइट ना होने की वजह से ग्रामीण अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, बिना बिजली के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है.बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो रहा है. लेकिन विभागीय सुस्ती का आलम तो देखिए पिछले 5 दिनों से विद्युत विभाग तुंगेश्वर में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदल तक नहीं पाया है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में मानवता शर्मसार, नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को दबंगों ने पीटा

दरअसल 5 दिन पहले मौसम खराब होने के बाद तुंगेश्वर में ट्रांसफॉर्मर जल गया था. जिसके बाद से ही तुंगेश्वर, देवराड़ा और आसपास के गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीणों और व्यापारियों ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से की और विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो ट्रांसफार्मर ही बदला गया है और न ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकी है.

वहीं, विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि थराली विद्युत खंड में ट्रांसफार्मर की किल्लत चल रही है. ऐसे में श्रीनगर से ट्रांसफॉर्मर मंगाया गया है, जो अभी तक नहीं पहुंचा है. जैसे ही ट्रांसफॉर्मर पहुंचेगा, वैसे ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.