ETV Bharat / state

थराली: विद्युत ऑपरेटर की मनमानी से ग्रामीण परेशान, लगाए गंभीर आरोप - ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से धारी गांव की बिजली काट देता

थराली विद्युत सब-स्टेशन पर तैनात ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से धारी गांव की बिजली काट देता है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं.

Villagers craving electricity
बिजली को तरस रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 7:22 PM IST

थराली: चमोली जिले के थराली विकासखण्ड का धारी गांव विद्युत सब-स्टेशन से महज कुछ कदमों की दूरी पर है. पूरे गांव में बिजली के खंभे तो गाड़े गए, तार भी पहुंच गए, लेकिन फिर भी ग्रामीणों को बिजली से महरूम होना पड़ रहा है.

तुंगेशर के धारी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग बिल तो समय पर देता है. लेकिन बिजली समय पर नहीं दी जाती है. लोगों का कहना है कि थराली विद्युत वितरण खंड के कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए हर महीने 10-15 दिनों के लिए गांव की बिजली गुल कर देते हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पूरे मामले की शिकायत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

धारी गांव में बिजली को तरस रहे ग्रामीण.

ये भी पढ़ें: 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च

ग्रामीण कुंवर गुसाईं का कहना है कि सब स्टेशन पर तैनात ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से विद्युत आपूर्ति ठप कर देते हैं. आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति जारी रहती है, लेकिन धारी गांव की बिजली मनमाने तरीके से काटी जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब स्थानीय लोग सब-स्टेशन पर ऑपरेटर से बिजली कटौती की शिकायत करते हैं तो शराब के नशे में ऑपरेटर उनके साथ बदसलूकी करता है.

पूरे मामले में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि ऑपरेटर और ग्रामीणों में पानी को लेकर कुछ विवाद है. जिसके चलते इस तरह की समस्या सामने आ रही है. ऐसे में समस्या का निस्तारण करते हुए जल्द ही पूरे गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और मनमानी करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

थराली: चमोली जिले के थराली विकासखण्ड का धारी गांव विद्युत सब-स्टेशन से महज कुछ कदमों की दूरी पर है. पूरे गांव में बिजली के खंभे तो गाड़े गए, तार भी पहुंच गए, लेकिन फिर भी ग्रामीणों को बिजली से महरूम होना पड़ रहा है.

तुंगेशर के धारी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग बिल तो समय पर देता है. लेकिन बिजली समय पर नहीं दी जाती है. लोगों का कहना है कि थराली विद्युत वितरण खंड के कर्मचारी अपनी मनमानी करते हुए हर महीने 10-15 दिनों के लिए गांव की बिजली गुल कर देते हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पूरे मामले की शिकायत बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

धारी गांव में बिजली को तरस रहे ग्रामीण.

ये भी पढ़ें: 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च

ग्रामीण कुंवर गुसाईं का कहना है कि सब स्टेशन पर तैनात ऑपरेटर अपनी मनमर्जी से विद्युत आपूर्ति ठप कर देते हैं. आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति जारी रहती है, लेकिन धारी गांव की बिजली मनमाने तरीके से काटी जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब स्थानीय लोग सब-स्टेशन पर ऑपरेटर से बिजली कटौती की शिकायत करते हैं तो शराब के नशे में ऑपरेटर उनके साथ बदसलूकी करता है.

पूरे मामले में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि ऑपरेटर और ग्रामीणों में पानी को लेकर कुछ विवाद है. जिसके चलते इस तरह की समस्या सामने आ रही है. ऐसे में समस्या का निस्तारण करते हुए जल्द ही पूरे गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और मनमानी करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 28, 2020, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.