चमोली: कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर शव दिखने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला. शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक लोगों ने अलकनंदा और पिंडर नदी के संगम पर एक शव देखा. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर बाजार चौकी कर्णप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- चमोली में बादल फटने से जोशीमठ-नीती बॉर्डर मार्ग बाधित
पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम शव के रेस्क्यू के लिए पहुंची. एसडीआरएफ टीम ने शव का रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला. शव को कर्णप्रयाग पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है.