चमोली: गणतंत्र दिवस के मौके पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने किसान आंदोलन के समर्थन में अनोखी तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान लोगों के एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में सड़क चौड़ीकरण की मांग की तख्ती दिखाई दी.
बता दें, बीते 53 दिनों से नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेन करने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग धरना दे रहे हैं. लोगों ने 17 दिनों से भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. लेकिन उत्तराखंड सरकार की तरफ से सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. इससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है.
पढ़ें- रामनगर: गणतंत्र दिवस पर पर्यटकों को परोसे जा रहे कुमाऊंनी व्यंजन
भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी चरण सिंह नेगी का कहना कि सरकार ने अगर समय रहते मांग पूरी नहीं की तो आने वाले दिनों में सरकार के बजट सत्र का विरोध किया जाएगा. इस दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग विधानसभा का घेराव करेंगे.