ETV Bharat / state

सुरक्षा दीवार बनवाने को लेकर ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवाल तिराहे से सुनला पेट्रोल पंप तक सुरक्षा दीवार नहीं बनाई गई है. इसके लिए स्थानीय लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सुरक्षा दीवार बनवाने की मांग की है.

tharali
स्थानीय लोगों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:39 PM IST

थराली: नगर पंचायत सिमलसैंण के स्थानीय लोगो ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवाल तिराहे से सुनला पेट्रोल पंप तक सुरक्षा दीवार बनवाने और नालियों का निर्माण कराने की मांग की गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार ना होने से उनकी कृषि भूमि को नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही सड़क चौड़ीकरण के बाद सुरक्षा दीवार ना होने से उनकी कृषि भूमि भूस्खलन की जद में आ गई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि BRO के अधिकारियों को भी कई बार इस मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अधिकारी हर बार मांगों को टाल देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी कृषि भूमि पर भूस्खलन तो हो ही रहा है, साथ ही निकट भविष्य में गांव को भी खतरा हो सकता है.

स्थानीय लोगों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें: पहली बार बोले कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष सत्याल, जांच में कई बड़े नाम, हरक के बयान झूठे, त्रिवेंद्र भाजपा के वटवृक्ष

वहीं, उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर BRO को राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन जोन में सुरक्षा दीवार बनाने के लिए निर्देश दिया जाएगा. इसके लिए एक टीम गठित कर BRO के आलाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा.

थराली: नगर पंचायत सिमलसैंण के स्थानीय लोगो ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवाल तिराहे से सुनला पेट्रोल पंप तक सुरक्षा दीवार बनवाने और नालियों का निर्माण कराने की मांग की गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि राजमार्ग पर सुरक्षा दीवार ना होने से उनकी कृषि भूमि को नुकसान पहुंच रहा है. साथ ही सड़क चौड़ीकरण के बाद सुरक्षा दीवार ना होने से उनकी कृषि भूमि भूस्खलन की जद में आ गई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि BRO के अधिकारियों को भी कई बार इस मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अधिकारी हर बार मांगों को टाल देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी कृषि भूमि पर भूस्खलन तो हो ही रहा है, साथ ही निकट भविष्य में गांव को भी खतरा हो सकता है.

स्थानीय लोगों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ये भी पढ़ें: पहली बार बोले कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष सत्याल, जांच में कई बड़े नाम, हरक के बयान झूठे, त्रिवेंद्र भाजपा के वटवृक्ष

वहीं, उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर BRO को राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन जोन में सुरक्षा दीवार बनाने के लिए निर्देश दिया जाएगा. इसके लिए एक टीम गठित कर BRO के आलाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.