चमोली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत चीन सीमा पर स्थित सूकी और भलागांव में ग्रामीणों ने गांव की आशा वर्कर की मदद से ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज करने के बाद गांव में किसी भी बाहर से गांव मे आने वाले व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों पर भी गांव से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी है, जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. सूकी-भलागांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने बताया कि सीमावर्ती गांव होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई मील का सफर तय करने के बाद जोशीमठ पहुंचना पड़ता है.
पढ़ें- CM तीरथ की उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल बैठक, कोरोना की लड़ाई को लेकर मांगा सहयोग
उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अस्पताल दूर है, ऐसे में अगर किसी ग्रामीण की अगर तबीयत बिगड़ गई तो समस्याओं से दो चार होने से बेहतर है कि ग्रामीणों को आपसी सलाह के बाद गांव में पूर्ण लाकडाउन लगा दिया है. यह भी तय किया गया है कि ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की व्यवस्था ग्राम प्रधान को करनी है.