चमोलीः देवाल के फल्दिया गांव में बादल फटने से आई भारी तबाही में लापता हुई मां-बेटी की कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन समेत ग्रामीण लापता मां-बेटी की खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन अभी तक दोनों को कुछ पता नहीं चल पाया है.
बता दें कि बीते गुरुवार की रात को देवाल ब्लॉक के फल्दिया गांव समेत क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई थी. इस तबाही में एक दर्जन से ज्यादा मकान, गौशालाएं, पैदल मार्ग, पुल मवेशी आदि को भारी क्षति पहुंची थी. इस घटना में फल्दिया गांव की पुष्पा देवी (27) और उनकी बेटी ज्योति (7) भी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए थे. जिनका शनिवार देर शाम तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है. उधर, जनजीवन पटरी पर नहीं आ पाया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः कल का दिन है खास, हरकी पैड़ी पर दिन में होगी होली, रात में मनेगी दीवाली
वहीं, मां-बेटी की तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ग्रामीणों के साथ राजस्व विभाग की टीमें जुटी हुईं है. लापता पुष्पा देवी के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बादल फटने से गांव में काफी मलबा आ गया है. मलबा होने से सर्च अभियान में जुटी टीमों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेस्क्यू टीमें रमेश लाल के घर के आस-पास खुदाई कर मां-बेटी की तलाश कर रही है.