ETV Bharat / state

बादल फटने से जिंदा दफन हुए मां-बेटी का नहीं मिला सुराग, सर्च अभियान जारी - उत्तराखंड न्यूज

देवाल ब्लॉक के फल्दिया गांव में मलबे की चपेट में आने से लापता हुए पुष्पा देवी (27) और उनकी बेटी ज्योति (7) का कोई सुराग नहीं मिला है. मां-बेटी की तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ग्रामीणों के साथ राजस्व विभाग की टीमें जुटी हुईं है.

cloudburst in chamoli
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:02 PM IST

चमोलीः देवाल के फल्दिया गांव में बादल फटने से आई भारी तबाही में लापता हुई मां-बेटी की कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन समेत ग्रामीण लापता मां-बेटी की खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन अभी तक दोनों को कुछ पता नहीं चल पाया है.

cloudburst in chamoli
लापता मां-बेटी की रेस्क्यू करती टीम.

बता दें कि बीते गुरुवार की रात को देवाल ब्लॉक के फल्दिया गांव समेत क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई थी. इस तबाही में एक दर्जन से ज्यादा मकान, गौशालाएं, पैदल मार्ग, पुल मवेशी आदि को भारी क्षति पहुंची थी. इस घटना में फल्दिया गांव की पुष्पा देवी (27) और उनकी बेटी ज्योति (7) भी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए थे. जिनका शनिवार देर शाम तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है. उधर, जनजीवन पटरी पर नहीं आ पाया है.

cloudburst in chamoli
सर्च अभियान चलाते रेस्क्यू टीम.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः कल का दिन है खास, हरकी पैड़ी पर दिन में होगी होली, रात में मनेगी दीवाली

वहीं, मां-बेटी की तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ग्रामीणों के साथ राजस्व विभाग की टीमें जुटी हुईं है. लापता पुष्पा देवी के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बादल फटने से गांव में काफी मलबा आ गया है. मलबा होने से सर्च अभियान में जुटी टीमों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेस्क्यू टीमें रमेश लाल के घर के आस-पास खुदाई कर मां-बेटी की तलाश कर रही है.

चमोलीः देवाल के फल्दिया गांव में बादल फटने से आई भारी तबाही में लापता हुई मां-बेटी की कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन समेत ग्रामीण लापता मां-बेटी की खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन अभी तक दोनों को कुछ पता नहीं चल पाया है.

cloudburst in chamoli
लापता मां-बेटी की रेस्क्यू करती टीम.

बता दें कि बीते गुरुवार की रात को देवाल ब्लॉक के फल्दिया गांव समेत क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई थी. इस तबाही में एक दर्जन से ज्यादा मकान, गौशालाएं, पैदल मार्ग, पुल मवेशी आदि को भारी क्षति पहुंची थी. इस घटना में फल्दिया गांव की पुष्पा देवी (27) और उनकी बेटी ज्योति (7) भी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए थे. जिनका शनिवार देर शाम तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है. उधर, जनजीवन पटरी पर नहीं आ पाया है.

cloudburst in chamoli
सर्च अभियान चलाते रेस्क्यू टीम.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः कल का दिन है खास, हरकी पैड़ी पर दिन में होगी होली, रात में मनेगी दीवाली

वहीं, मां-बेटी की तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ग्रामीणों के साथ राजस्व विभाग की टीमें जुटी हुईं है. लापता पुष्पा देवी के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बादल फटने से गांव में काफी मलबा आ गया है. मलबा होने से सर्च अभियान में जुटी टीमों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, रेस्क्यू टीमें रमेश लाल के घर के आस-पास खुदाई कर मां-बेटी की तलाश कर रही है.

Intro:चमोली जनपद में स्थित देवाल विकासखंड के फ़ल्दिया गांव में बीते गुरुवार की रात्रि को बादल फटने से आई भारी तबाही में गांव की एक महिला व उसकी 7 वर्षीय पुत्री ज्योति लापता हो गई थी। जिसकी खोजबीन में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, व स्थानीय प्रशासन के साथ ही ग्रामीण भी जुटे हुए हैं। लेकिन आज शनिवार देर शाम तक भी दोनों का पता नहीं चल पाया है।

फोटो मेल से भेजे है।


Body:दरअसल बीते गुरुवार की रात्रि को देवाल ब्लॉक के फल्दिया गांव सहित क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बादल फटने के कारण भारी तबाही हुई थी।अभी तक लोगो का जनजीवन पटरी पर नही आ पाया है।ग्रामीणों के 1 दर्जन से अधिक भवन ,गौशालाये पैदल पुल मवेशी आदि की क्षति हुई थी। इसी घटना में फ़ल्दिया गांव की पुष्पा देवी उम्र 27 वर्ष और उनकी बेटी ज्योति उम्र 7 वर्ष भी मलबे की चपेट में आने से लापता हो गए थे। जिनका आज शनिवार तक भी कोई पता नहीं चल पाया है।


Conclusion:वही मां बेटी की तलाश में एनडीआरएफ एसडीआरएफ व ग्रामीणों के साथ साथ राजस्व विभाग की टीमें भी जुटी हुई है। लापता पुष्पा देवी के पति रमेश लाल व उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही बादल फटने से गांव में अधिक मलवा होने से सर्चिंग अभियान में जुटी टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।हालांकि रेस्क्यू टीमों के द्वारा अभी भी रमेश लाल के घर के आस-पास खुदाई कर मां बेटी का तलाश जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.