थराली: चमोली जनपद में विकासखंड थराली के थाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन व्यक्ति बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने खिलाफ सिंह नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
खिलाफ सिंह अपने घर के पास बने शौचालय का पिट साफ करने गया था. उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंची, लेकिन वह भी बेहोश हो गईं. उनको गिरते हुए देख पास में मौजूद एक व्यक्ति भी मौके पर पहुंचा. गैस की चपेट में आकर वह भी बेहोश हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी थराली पहुंचाया. डॉक्टरों ने खिलाफ सिंह को मृत घोषित कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर नवनीत चौधरी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद अन्य दो लोगों को हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार पर कोरोना का साया ! MP अजय भट्ट ने कहा पहले महामारी का करेंगे सफाया
थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.