थराली: डूंगरी मोटरमार्ग पर आज दोपहर एक ऑल्टो कार दुर्घनाग्रस्त हो गई. हादसे में 15 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि परिवार के 4 अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने घायलों को रेस्क्यू किया और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती किया. जहां चारों घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डूंगरी मोटरमार्ग पर कई जगह पर संकरी सड़क है, इस कारण पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं. हर बार लोक निर्माण विभाग से शिकायत के बावजूद सड़क बद से बदहाल हो चुकी है. ग्रामीणों ने सड़क हादसे का पूरा ठीकरा सड़क की देख-रेख कर रही लोक निर्माण विभाग पर फोड़ते हुए कहा कि विभाग शिकायतों के बावजूद सड़क पर सुधारीकरण का कार्य नहीं कर पाया. जिसका नतीजा है कि आये दिन इस मोटरमार्ग पर लोग अपनी जाने गंवा रहे हैं.
पढ़े: कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू और मलेरिया की मार!
मृतक और घायलों का विवरण:
-करन सिंह पुत्र गजे सिंह, निवासी ग्राम मैन गांव तहसील थराली (मृतक)
-अंकित पुत्र महावीर सिंह, वाहन चालक (घायल)
-आशीष पुत्र महावीर (घायल)
-कुंती देवी पत्नी खुशाल सिंह (घायल)
-पवन सिंह पुत्र खुशाल सिंह (घायल)