चमोली: हमारे देश के अनेक धार्मिक स्थलों में भक्तों द्वारा समय-समय पर भगवान को भारी भरकम दान के साथ ही सोने के आभूषण और अन्य बेशकीमती सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की जाती है. मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त भगवान के चरणों में कुछ विशेष अर्पित करते हैं. देवभूमि स्थित भगवान बदरीनाथ को भी एक एनआरआई भक्त ने ढाई किलो के सोने के 2 मुकुट और 3 कवच भेंट स्वरूप प्रदान किए हैं.
बता दें कि शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में 6 माह के लिए भगवान बदरी विशाल के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिये गए. कपाट खुलने के दौरान बदरीनाथ धाम में 10 हजार से अधिक भक्त मौजूद रहे. वहीं, अभिषेक श्रृंगार पूजा के बाद भगवान बदरीविशाल की मूर्ति को अजय शाह द्वारा भेंट किया गया स्वर्ण मुकुट विधि-विधान के साथ पहना दिया गया.
गुरुवार को अमेरिका के एनआरआई अजय शाह ने बदरीनाथ धाम में पहुंचकर सोने से निर्मित 2 मुकुट और 3 कवच मंदिर समिति को दान किये गए. बता दें कि अभी तक भगवान बदरीविशाल के माथे पर चमक बिखेरने वाले मुकुट को 60 साल पहले राजस्थान के किसी राजवाड़े के राजा ने भगवान बदरीविशाल को चढ़ाया था.
यह भी पढ़ेंः तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुले, यहां होती है भगवान शिव की भुजाओं की पूजा
जिसके बाद 60 साल बाद अब अजय शाह ने भगवान बदरी विशाल को सोने और रत्नों से चढ़ा मुकुट भेंट किया है. ईटीवी भारत से एनआरआई अजय शाह ने बातचीत में बताया कि पिछले साल वे बदरीनाथ धाम आए थे. इसी बीच धाम में ही किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि भगवान बदरीनाथ का मुकुट कई साल पुराना हो गया. जिसे कई सालों से बदला नहीं गया है. जिसके बाद उन्होंने भगवान बदरीविशाल के सोने के मुकुट के लिए 1 करोड़ रुपए दान करने का संकल्प लिया. अजय शाह ने कहा कि इस साल उन्हें भगवान बदरीविशाल को 2 मुकुट और सोने और रत्नों से बने हुए 3 कवच भेंट चढ़ाने का सौभाग्य मिला.
वहीं, इस मामले में बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में 6 माह के लिए भगवान बदरी विशाल के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिये गए. इस मौके पर बदरीनाथ धाम में 10 हजार से अधिक भक्त मौजूद रहे. साथ ही इस बार एनआरआई अजय शाह ने भगवान को सोने और रत्नों से जड़ित मुकुट और कवच चढ़ाए हैं. उन्होंने पिछले साल एक मन्नत मांगी थी जो पूर्ण हुई है जिसके बाद उन्होंने भगवान को ये मुकुट और कवच भेंट किए.