चमोली: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. पालिका कर्मचारी खुद गली-मोहल्लों में जाकर सैनिटाइज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पशुपालन विभाग ने बढ़ाए मदद के हाथ, ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट के लिए दिया कंटेनर
बता दें कि चमोली में पूर्ण कर्फ्यू लगाए जाने के बाद भी गोपेश्वर समेत जिले में कोरोना मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन भी घोषित कर रखा है. इसके बावजूद भी कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी विधायक निधि और सरकार की तरफ से ग्राम प्रधानों को सैनिटाइजेशन के लिए 10 -10 हजार रुपये की राशि दी गई है.