चमोली: हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा दी है. जिसके बाद अब बदरीनाथ धाम में स्थानीय लोगों, हक-हकूकधारियों और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है. बीते 16 दिनों से बदरीनाथ यात्रा शुरू करवाने की मांग को लेकर आमनरण अनशन कर रहे मौनी बाबा ने भी अनशन समाप्त कर दिया है. जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.
बता दें चारधाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों व्यवसायियों, साधु संतों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. बदरीनाथ धाम में यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीश संघर्ष समिति धरने पर डटी हुई थी, लेकिन आज जैसे ही न्यायालय के द्वारा चारधाम यात्रा शुरू करने का निर्णय आया, वैसे ही मौनी बाबा ने भी अपना अनशन खत्म कर दिया.
पढ़ें- बड़ी खबर: चारधाम यात्रा को हाईकोर्ट की हरी झंडी, कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा पूरा ध्यान
उन्होंने उपजिलाधिकारी जोशीमठ जोशी के हाथों जूस पीकर 16 दिनों से चले आ रहे आमरण अनशन को भी समाप्त किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ढोल-बाजे के साथ बदरीनाथ धाम में आभार रैली निकाली. इसके साथ ही बदरीनाथ धाम में व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है.