चमोली: बीते 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से जिले में 7 ग्रामीण संपर्क मोटर मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे ग्रामीणों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संपर्क मोटर मार्ग बाधित होने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है. जिले में स्थित बिरही-गौणा, नंदप्रयाग-देवखाल-डिंडोली संपर्क मार्ग कोठियालसैंण-चमाणाऊं, पाडुली, अपर चमोली-खैनुरी, लासी, सरतोली और कुरुड़-माणखी मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण बंद पड़े हुए हैं.
मानसून की बारिश जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए मुसीबत बनकर बरस रही है. दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हो गये हैं. सड़क अवरुद्ध होने के कारण ग्रामीणों को मीलों पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल बरसात के मौसम में हुई अतिवृष्टि के दौरान सड़कों पर आये मलबे को पीएमजीएसवाई की ओर से अभी तक नहीं हटाया गया है. जिसके कारण हालात और बिगड़ गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मलबा हटाया गया होता तो उन्हें इतनी परेशानियां नहीं उठानी पड़ती.
संपर्क मार्ग के अवरुद्ध होने से ग्रामीण इलाकों का बाजार से संपर्क कट गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को जरूरत का सामान बाजार से खरीद कर पीठ पर ढोकर अपने गांव तक पहुंचना पड़ रहा है.
वहीं मामले पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता चंद्रमोहन सिंह पांडेय ने बताया कि जनपद में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्रों की बंद पड़ी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ जल्द सड़कें खोलने का निर्देश दिया है. मौसम सामान्य होने पर जल्द ही सड़कें खोल दी जाएंगी.