चमोली: गढ़वाल सांसद बीसी खंडूड़ी के मकान पर लगे झंडे को लेकर सियासत तेज हो गई है. अब मामले में बद्रीनाथ विधायक ने बीसी खंडूड़ी के घर पर फिर से बीजेपी का झंडा लगाने की बात कही है.
दरअसल सोमवार को मनीष खंडूड़ी के नामांकन से पहले बीसी खंडूड़ी के पैतृक आवास से बीजेपी का झंडा उतार दिया गया था. इसके बाद उसकी जगह पर कांग्रेस का झंडा लगा दिया गया था.
अब मामले में बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा है कि अगर वो घर बीसी खंडूड़ी के नाम पर है तो उस पर फिर से बीजेपी का झंडा लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर बीसी खंडूड़ी ने मकान अपने बेटे मनीष खंडूड़ी के नाम कर दिया है तो कुछ नहीं कहा जा सकता.
आपको बता दें कि इससे पहले भी विधायक महेंद्र भट्ट बीसी खंडूड़ी और उनके बेटे मनीष खंडूड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी कि बीसी खंडूड़ी के कहने पर कई बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है, लेकिन अब खुद उनके बेटे ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. विधायक महेंद्र के मुताबिक वो मनीष के कांग्रेस में जाने से बहुत ही आहात हैं.