ETV Bharat / state

धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर गोपेश्वर में 'जन सेवा' कार्यक्रम, मंत्री धन सिंह रावत ने गिनाईं शिक्षा-स्वास्थ्य की उपलब्धियां

उत्तराखंड की धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने की खुशी में प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में चमोली जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने भी राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों को आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां उन्होंने सरकार की विकास पुस्तिका और मंडुवा गीत का विमोचन किया, साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया.

dhan singh rawat in chamoli
मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 7:42 PM IST

धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर चमोली में जन सेवा कार्यक्रम.

चमोली: राज्य की धामी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर चमोली जनपद मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में 'जन सेवा' थीम पर शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे. शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर आधारित सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने मंडुवा गीत का विमोचन भी किया.

जन सेवा कार्यक्रम में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने राज्य विकास एवं जनता के हित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. राज्य के हित में सरकार ने पांच महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं, जिसमें उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा और सबको शिक्षा देकर पूरे उत्तराखंड प्रदेश को पूरी तरह साक्षर राज्य बनाना शामिल है. ये लक्ष्य 2025 तक रखा गया है. मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई की मुफ्त सामग्री दी जा रही है.
पढ़ें- Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान

सरकार की एक साल की उपलब्धि को लेकर मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से अबतक 7 लाख लोगों को निशुल्क इलाज दिया गया है. राज्य की धामी सरकार रोजगार सृजन का काम तेजी से कर रही है. मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में अकेले उनके विभागों में 8 हजार लोगों को नौकरी दी गई है, और करीब 4 हजार लोग अभी नियुक्ति प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि 2800 नर्सों, 350 चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेज में 171 सहायक प्रोफेसर, डिग्री कॉलेजों में 400 सहायक प्रोफेसर के अलावा 1 हजार प्राथमिक एवं 1 हजार प्रवक्ता, 2000 अनुसेवकों की भी नियुक्ति जल्दी ही की जाएगी.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जो एएनएम, फार्मेसिस्ट, नर्सों, चिकित्सकों को वर्षवार नौकरी देने का निर्णय लिया है. चमोली जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2024 तक जनपद के सभी स्कूलों में टीचरों की नियुक्ति के साथ बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर और अन्य सामग्री पहुंचाकर स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा. जोशीमठ में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना और थराली में अस्पताल का उच्चीकरण किया जाएगा. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में ईजा-बोई योजना जल्द शुरू की जाएगी.
पढ़ें- Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित 10 स्वयं सहायता समूहों को विविध गतिविधियों के लिए 15 लाख का ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त के स्वीकृति पत्र, आत्मा योजना के अंतर्गत फसल, सब्जी, मत्स्य, दुग्ध एवं रेशम उत्पादन में 5 किसानों को जनपद स्तरीय 'किसान भूषण' पुरस्कार के तहत 25 हजार धनराशि के चेक वितरित किए.

वहीं, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 लाभार्थियों को ₹5.40 लाख तथा नंदादेवी महिला समूह को ₹3.96 लाख का ऋण वितरण किया. राज्य मिलेट मिशन के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए 3 समितियों को प्रशस्ति पत्र और दिव्यांगजनों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए 12 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, छड़ी, बैसाखी का वितरण किया.

धामी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर चमोली में जन सेवा कार्यक्रम.

चमोली: राज्य की धामी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर चमोली जनपद मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में 'जन सेवा' थीम पर शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता, व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे. शिविर में स्टॉलों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर आधारित सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया. इस दौरान देहरादून से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने मंडुवा गीत का विमोचन भी किया.

जन सेवा कार्यक्रम में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने राज्य विकास एवं जनता के हित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. राज्य के हित में सरकार ने पांच महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं, जिसमें उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना, सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा और सबको शिक्षा देकर पूरे उत्तराखंड प्रदेश को पूरी तरह साक्षर राज्य बनाना शामिल है. ये लक्ष्य 2025 तक रखा गया है. मंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई की मुफ्त सामग्री दी जा रही है.
पढ़ें- Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान

सरकार की एक साल की उपलब्धि को लेकर मंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से अबतक 7 लाख लोगों को निशुल्क इलाज दिया गया है. राज्य की धामी सरकार रोजगार सृजन का काम तेजी से कर रही है. मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में अकेले उनके विभागों में 8 हजार लोगों को नौकरी दी गई है, और करीब 4 हजार लोग अभी नियुक्ति प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि 2800 नर्सों, 350 चिकित्सकों, मेडिकल कॉलेज में 171 सहायक प्रोफेसर, डिग्री कॉलेजों में 400 सहायक प्रोफेसर के अलावा 1 हजार प्राथमिक एवं 1 हजार प्रवक्ता, 2000 अनुसेवकों की भी नियुक्ति जल्दी ही की जाएगी.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जो एएनएम, फार्मेसिस्ट, नर्सों, चिकित्सकों को वर्षवार नौकरी देने का निर्णय लिया है. चमोली जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2024 तक जनपद के सभी स्कूलों में टीचरों की नियुक्ति के साथ बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर और अन्य सामग्री पहुंचाकर स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा. जोशीमठ में उप जिला चिकित्सालय की स्थापना और थराली में अस्पताल का उच्चीकरण किया जाएगा. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में ईजा-बोई योजना जल्द शुरू की जाएगी.
पढ़ें- Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित 10 स्वयं सहायता समूहों को विविध गतिविधियों के लिए 15 लाख का ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित लाभार्थियों को प्रथम किश्त के स्वीकृति पत्र, आत्मा योजना के अंतर्गत फसल, सब्जी, मत्स्य, दुग्ध एवं रेशम उत्पादन में 5 किसानों को जनपद स्तरीय 'किसान भूषण' पुरस्कार के तहत 25 हजार धनराशि के चेक वितरित किए.

वहीं, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 लाभार्थियों को ₹5.40 लाख तथा नंदादेवी महिला समूह को ₹3.96 लाख का ऋण वितरण किया. राज्य मिलेट मिशन के अंतर्गत सराहनीय कार्य के लिए 3 समितियों को प्रशस्ति पत्र और दिव्यांगजनों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए 12 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर, छड़ी, बैसाखी का वितरण किया.

Last Updated : Mar 23, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.