ETV Bharat / state

हिमालय से शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंची भगवान रुद्रनाथ की डोली, अब गोपीनाथ मंदिर में होंगे दर्शन

Lord Rudranath Doli Reached in Gopinath Temple चतुर्थ केदार में शुमार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंच गई है. अब शीतकाल में भगवान रुद्रनाथ के दर्शन गोपीनाथ मंदिर में होंगे. यहीं पर भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना होगी.

Rudranath Doli Reached in Gopinath Templ
भगवान रुद्रनाथ की डोली
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:52 PM IST

शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंची भगवान रुद्रनाथ की डोली

चमोलीः पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली हिमालय से लौट आई है. आज भगवान रुद्रनाथ की डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने जयकारों और फूल मालाओं के साथ देव डोली का भव्य स्वागत किया. इसके अलावा मुख्य बाजार में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली. वहीं, विशेष पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ के चल विग्रह डोली को गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया. अब आगामी ज्येष्ठ संक्रांति तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना इसी गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी.

Rudranath Doli Reached in Gopinath Templ
रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली

गौर हो कि चतुर्थ केदार से विख्यात भगवान रुद्रनाथ के मंदिर के कपाट बीती 18 अक्टूबर को ब्रह्म मुहूर्त में पूरे विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद किए गए थे. जिसके बाद देव डोली रात्रि विश्राम के लिए मोली खर्क पहुंची. जहां से 19 अक्टूबर को पूजा अर्चना के बाद यात्रा सगर गांव होते हुए रात्रि विश्राम के लिए गंगोलगांव पहुंची. वहीं, गंगोलगांव में पूजा अर्चना और मध्याह्न भोग के बाद भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर के लिए रवाना हुई.

Rudranath Doli Reached in Gopinath Templ
रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली का भव्य स्वागत

वहीं, आज भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंची. जहां मुख्य पुजारी जनार्दन प्रसाद तिवाड़ी और वंशी प्रसाद भट्ट ने पूजा अर्चना के बाद चल विग्रह को गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दिया. इस मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

Rudranath Doli Reached in Gopinath Templ
गोपीनाथ मंदिर में रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली

इस मौके पर गोपेश्वर मंदिर परिसर समेत चारों ओर भगवान रुद्रनाथ और शिव के जयकारों की गूंज सुनने की मिली. बता दें कि रुद्रनाथ में भगवान शिव के रुद्र और शांत रूपों की पूजा होती है. बीते दिनों रुद्रनाथ में जमकर बर्फबारी हुई थी. जब कपाट बंद हुए, उस वक्त भी धाम में बर्फ जमी थी.
ये भी पढ़ेंः रुद्रनाथ की खूबसूरती स्वर्ग से सुंदर, देखिए मनमोहक तस्वीरें

शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंची भगवान रुद्रनाथ की डोली

चमोलीः पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली हिमालय से लौट आई है. आज भगवान रुद्रनाथ की डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने जयकारों और फूल मालाओं के साथ देव डोली का भव्य स्वागत किया. इसके अलावा मुख्य बाजार में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली. वहीं, विशेष पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ के चल विग्रह डोली को गर्भगृह में विराजमान कर दिया गया. अब आगामी ज्येष्ठ संक्रांति तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना इसी गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी.

Rudranath Doli Reached in Gopinath Templ
रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली

गौर हो कि चतुर्थ केदार से विख्यात भगवान रुद्रनाथ के मंदिर के कपाट बीती 18 अक्टूबर को ब्रह्म मुहूर्त में पूरे विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद किए गए थे. जिसके बाद देव डोली रात्रि विश्राम के लिए मोली खर्क पहुंची. जहां से 19 अक्टूबर को पूजा अर्चना के बाद यात्रा सगर गांव होते हुए रात्रि विश्राम के लिए गंगोलगांव पहुंची. वहीं, गंगोलगांव में पूजा अर्चना और मध्याह्न भोग के बाद भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर के लिए रवाना हुई.

Rudranath Doli Reached in Gopinath Templ
रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली का भव्य स्वागत

वहीं, आज भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंची. जहां मुख्य पुजारी जनार्दन प्रसाद तिवाड़ी और वंशी प्रसाद भट्ट ने पूजा अर्चना के बाद चल विग्रह को गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कर दिया. इस मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

Rudranath Doli Reached in Gopinath Templ
गोपीनाथ मंदिर में रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली

इस मौके पर गोपेश्वर मंदिर परिसर समेत चारों ओर भगवान रुद्रनाथ और शिव के जयकारों की गूंज सुनने की मिली. बता दें कि रुद्रनाथ में भगवान शिव के रुद्र और शांत रूपों की पूजा होती है. बीते दिनों रुद्रनाथ में जमकर बर्फबारी हुई थी. जब कपाट बंद हुए, उस वक्त भी धाम में बर्फ जमी थी.
ये भी पढ़ेंः रुद्रनाथ की खूबसूरती स्वर्ग से सुंदर, देखिए मनमोहक तस्वीरें

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.