चमोलीः उत्तराखंड में मॉनसून ने सही से दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन मुश्किलें अभी से बढ़नी शुरू हो गई है. पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. चमोली में भी हनुमानचट्टी में (घुड़सिल) के पास पहाड़ी से चट्टान गिर गई, जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया. हाईवे बंद होने से ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर लंबा जाम लग गया. हालांकि, बाद में प्रशासन और संबंधित विभाग की टीम ने पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाया और यातायात सुचारू कराई.
-
हनुमाचट्टी में (घुड़सिल) के पास अवरूद्ध बद्रीनाथ हाईवे खुल गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। pic.twitter.com/iCplKDhO2i
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हनुमाचट्टी में (घुड़सिल) के पास अवरूद्ध बद्रीनाथ हाईवे खुल गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। pic.twitter.com/iCplKDhO2i
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) June 22, 2023हनुमाचट्टी में (घुड़सिल) के पास अवरूद्ध बद्रीनाथ हाईवे खुल गया है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। pic.twitter.com/iCplKDhO2i
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) June 22, 2023
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पहाड़ों पर बारिश होने कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है. हालांकि, प्रशासन और पुलिस की टीम जगह-जगह हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. गौर हो कि बीती रोज भी चमोली के छिनका के पास बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से बंद हो गया था. जिससे हाईवे से आवाजाही ठप गई थी. हालांकि, बाद में खोल दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः पहली ही बारिश में देहरादून की सड़कें बन गई तालाब, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनीः उत्तराखंड मौसम विभाग ने भी 22 जून से लेकर 25 जून तक प्रदेश में बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इन दौरान भारी बारिश के साथ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई है.
-
Forecast and warning for Uttarakhand issued on 22-06-2023 pic.twitter.com/5iTGkofWef
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast and warning for Uttarakhand issued on 22-06-2023 pic.twitter.com/5iTGkofWef
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 22, 2023Forecast and warning for Uttarakhand issued on 22-06-2023 pic.twitter.com/5iTGkofWef
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 22, 2023
उत्तराखंड पुलिस ने पहाड़ पर यात्रा करने वाले लोगों खासतौर पर चारधाम के श्रद्धालुओं के अपील की है कि वे मौसम को देखकर ही आगे बढ़ें. खराब मौसम में यात्रा करने से बचें. भारी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ही रुके रहें. मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ें.