चमोली: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मंथन करने क लिए चमोली कांग्रेस प्रभारी ललित फर्स्वाण थराली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विभन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही साल 2022 में थराली विधानसभा सीट से प्रत्याशी को लेकर भी गहन मंथन हुआ.
चमोली कांग्रेस प्रभारी ललित फर्स्वाण ने थराली ब्लॉक सभागार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि आगामी चुनाव 2022 फतह करने के लिए कांग्रेस को मजबूत बनाना जरूरी है. ऐसे में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही पार्टी से असंतुष्ट चल रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की वापसी पर पुनर्विचार किया गया.
ललित फर्स्वाण ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को 2022 विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट रहने के लिए कहा. साथ ही सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि साल 2022 का चुनाव कांग्रेस पूर्ण बहुमत से फतह करेगी.
पढे़ं- ऑडियो वायरल होने के बाद सामने आए चैंपियन, संजय गुप्ता को बताया छोटा भाई
बीजेपी सरकार हर मोर्चे फेल: इस दौरान ललित फर्स्वाण ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पूरा कार्यकाल निराशाजनक रहा है. उत्तराखंड सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है.