ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद वन्य जीवों पर शिकारियों का खतरा, केदारनाथ वन प्रभाग ने बढ़ाई गश्त

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:51 AM IST

बीते दिनों चमोली जिले में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद चमोली के जंगलों में वन विभाग ने शिकारियों से जंगली जानवरों को बचाने के लिए गश्त तेज कर दी है. दरअसल ठंड बढ़ने के कारण जंगली जानवर निचले स्थानों और आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करने लगते हैं. जहां शिकारी घात लगाए बैठे रहते हैं.

Kedarnath Forest Division on patrolling
Kedarnath Forest Division on patrolling

चमोली: बीते दिनों उत्तराखंड के चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी (heavy snowfall in uttarakhand) हुई. बर्फबारी के बाद चमोली के जंगलों में वन विभाग ने शिकारियों से जंगली जानवरों को बचाने के लिए गश्त तेज कर दी है. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा वनकर्मियों के दल को चोपता, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, सेंचुरी क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया है. दल में शामिल वनकर्मियों के द्वारा जंगल में शिकारियों की तलाश की रही है.

बता दें कि, पिछले दिनों गोपेश्वर के पास एक गांव से हिमालयन थार का मांस वन विभाग की टीम ने बरामद किया था. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था. उसके बाद से केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा वन क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ गश्त बढ़ा दी गई है.

बता दें कि, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद जंगली जीव बर्फ से बचने के लिए निचले स्थानों और आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करने लगते हैं. लेकिन निचले इलाकों में जंगली जानवरों के शिकार को लेकर शिकारी घात लगाए बैठे रहते हैं. जिसको लेकर ठंड के सीजन में वन विभाग के द्वारा जंगली जानवरों के शिकार को रोकने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में गश्ती दल तैनात कर दिए जाते हैं. ताकि जंगली जानवरों के शिकार पर अंकुश लगाया जा सके.

पढ़ें: उत्तराखंड में भारी हिमपात, सड़कों पर जमी रही तीन फीट तक बर्फ

केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख कर लेते हैं. जिससे यह आसानी से शिकारियों के निशाने पर आ जाते हैं. लेकिन केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जंगलों में नियमित गश्त की जा रही है. साथ-साथ जंगलों से लगे गांवों में भी गश्त की करवाई जा रही है.

चमोली: बीते दिनों उत्तराखंड के चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी (heavy snowfall in uttarakhand) हुई. बर्फबारी के बाद चमोली के जंगलों में वन विभाग ने शिकारियों से जंगली जानवरों को बचाने के लिए गश्त तेज कर दी है. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग द्वारा वनकर्मियों के दल को चोपता, तुंगनाथ, रुद्रनाथ, सेंचुरी क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया है. दल में शामिल वनकर्मियों के द्वारा जंगल में शिकारियों की तलाश की रही है.

बता दें कि, पिछले दिनों गोपेश्वर के पास एक गांव से हिमालयन थार का मांस वन विभाग की टीम ने बरामद किया था. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था. उसके बाद से केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा वन क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ गश्त बढ़ा दी गई है.

बता दें कि, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद जंगली जीव बर्फ से बचने के लिए निचले स्थानों और आबादी वाले क्षेत्रों का रुख करने लगते हैं. लेकिन निचले इलाकों में जंगली जानवरों के शिकार को लेकर शिकारी घात लगाए बैठे रहते हैं. जिसको लेकर ठंड के सीजन में वन विभाग के द्वारा जंगली जानवरों के शिकार को रोकने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में गश्ती दल तैनात कर दिए जाते हैं. ताकि जंगली जानवरों के शिकार पर अंकुश लगाया जा सके.

पढ़ें: उत्तराखंड में भारी हिमपात, सड़कों पर जमी रही तीन फीट तक बर्फ

केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख कर लेते हैं. जिससे यह आसानी से शिकारियों के निशाने पर आ जाते हैं. लेकिन केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जंगलों में नियमित गश्त की जा रही है. साथ-साथ जंगलों से लगे गांवों में भी गश्त की करवाई जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.