ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर मार्ग बाधित, खोलने में जुटा BRO - Joshimath-Niti-Malari border road disrupted due to snowfall

बर्फबारी के कारण जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर रोड बाधित हो रहा है. बड़े-बड़े ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गये हैं.

joshimath-niti-malari-border-road-blocked-after-snowfall
बर्फबारी के बाद जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर रोड बाधित
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 7:41 PM IST

चमोली: जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से भारत- चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर रोड पर पर 10 से 15 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गए हैं. जिससे सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले सेना के वाहन आवाजाही सामान्य होने पर रुक-रुक कर आगे बढ़ रहे हैं.

बड़े-बड़े ग्लेशियर गिरने के कारण सड़क मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. बीआरओ की टीम युद्ध स्तर से सड़क मार्ग को खोलने में जुटी है. 10 से 15 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियरों को पोकलैंड मशीनों के जरिये काटने का काम शुरू कर दिया गया है. यहां बीआरओ के कर्मचारी और मजदूर भीषण ठंड में भी कार्य में जुटे हुए हैं.

बर्फबारी के बाद जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर रोड बाधित

पढ़ें-ऑल वेदर रोड को लेकर सियासी घमासान, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

बता दें उत्तराखंड में शनिवार के बाद आज रविवार को भी बारिश, बर्फबारी जारी है. जिससे पूरे राज्य में खून जमाने वाली ठंड पड़ रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं. देवाल क्षेत्र में बारिश व बर्फबारी से रूपकुंड, वेदनी, बगुवावासा, बगजी, ब्रह्मताल, आली बुग्याल में तीन से चार फुट बर्फ पड़ी है. बुग्यालों में लगातार हो रही बर्फबारी से हिमालयी क्षेत्र के गांव वाण, घेस, कुलिंग, वांक, लोहाजंग, रामपुर, तोरती, सोरीगाड़ सहित 24 से अधिक गांव शीतलहर की चपेट में हैं.

चमोली: जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से भारत- चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर रोड पर पर 10 से 15 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गए हैं. जिससे सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले सेना के वाहन आवाजाही सामान्य होने पर रुक-रुक कर आगे बढ़ रहे हैं.

बड़े-बड़े ग्लेशियर गिरने के कारण सड़क मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. बीआरओ की टीम युद्ध स्तर से सड़क मार्ग को खोलने में जुटी है. 10 से 15 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियरों को पोकलैंड मशीनों के जरिये काटने का काम शुरू कर दिया गया है. यहां बीआरओ के कर्मचारी और मजदूर भीषण ठंड में भी कार्य में जुटे हुए हैं.

बर्फबारी के बाद जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर रोड बाधित

पढ़ें-ऑल वेदर रोड को लेकर सियासी घमासान, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

बता दें उत्तराखंड में शनिवार के बाद आज रविवार को भी बारिश, बर्फबारी जारी है. जिससे पूरे राज्य में खून जमाने वाली ठंड पड़ रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं। वहीं पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं. देवाल क्षेत्र में बारिश व बर्फबारी से रूपकुंड, वेदनी, बगुवावासा, बगजी, ब्रह्मताल, आली बुग्याल में तीन से चार फुट बर्फ पड़ी है. बुग्यालों में लगातार हो रही बर्फबारी से हिमालयी क्षेत्र के गांव वाण, घेस, कुलिंग, वांक, लोहाजंग, रामपुर, तोरती, सोरीगाड़ सहित 24 से अधिक गांव शीतलहर की चपेट में हैं.

Last Updated : Jan 9, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.