चमोली: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चमोली जिले के परसारी गांव के पास गौर सिंह नाले में रात 8 बजकर 30 मिनट में बादल फटा. बादल फटने के कारण जोशीमठ-नीती बॉर्डर मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है, जिसे खोलने का कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना में अभी तक किसी भी तरह की जनहानि, पशुहानि या भवन के नुकसान की जानकारी नहीं है. हालांकि काश्तकारों को कृषि भूमि में नुकसान पहुंचा है. बता दें कि चमोली जिले के निकट जोशीमठ विकाखंड के स्थित औली और बुग्याल क्षेत्रों के निकट परसारी गांव के पास गौर सिंह नाले में बादल फटा है.
बादल फटने के कारण जोशीमठ-नीती बॉर्डर मार्ग पर गौर सिंह नाले के समीप सड़क पर मलबा, पत्थर आ गए. जिस कारण मार्ग बाधित हो गया है. साथ ही मार्ग पर बोल्डर आने से यातायात भी बाधित हो गया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौर सिंह नाले के पास जोशीमठ-नीति बॉर्डर मार्ग को खोलने का कार्य जारी है.
पढ़ें:भारत-चीन सीमा के पास नदी में बहा मजदूर, बर्फबारी के बाद लौट रहा था घर
वहीं बादल फटने की घटना के बाद नीति घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है. जिसमें ढाक,तपोवन,करछो,रैणी,सुराइथोटा, भलागांव,कैलाशपुर,मलारी,सहित अन्य गांव शामिल हैं.बादल फटने की घटना के बाद मौके पर नायब तहसीलदार जोशीमठ, राजस्व निरीक्षक पहुंच गए हैं.