चमोलीः जिले के जिलासू और लंगासू गांव जल्द ही आयुर्वेद विलेज के रूप में देखने को मिलेंगे. यहां केरल की तर्ज पर पंचकर्म सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल से पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है. इस कदम से बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
कुछ दिनों में पूरा जिलासू व लंगासू क्षेत्र एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभरेगा और पर्यटकों को यहां पर पहाड़ की जीवनशैली का अनुभव मिलेगा. यहां पर आयुर्वेद विलेज के तहत पंचकर्मा हॉल, मेडिटेशन सेंटर, योगा सेंटर, हर्बल गार्डन, ईको पार्क, रिवर व्यू प्वांइट, पहाड़ी शैली में होमस्टे का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि ग्रामीण हाट बनकर लगभग तैयार हो चुका है.
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपदीय अधिकारियों के साथ जिलासू गांव का भ्रमण कर आयुर्वेद विलेज के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पहाड़ी शैली में निर्माणाधीन होमस्टे एवं ग्रामीण हाट के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. साथ ही जिलासू में ग्रामीण हाट ब्लॉक के अधीन कर अच्छे तरीके से संचालन कराने की बात कही, ताकि स्थानीय काश्तकारों एवं लोगों को ग्रामीण हाट से भरपूर लाभ मिल सके.
जिलासू में लगभग 13 लाख की लागत से खूबसूरत पहाड़ी शैली में होमस्टे भी बनाया जा रहा है ताकि यहां पर पर्यटकों को पहाड़ी जीवन का अनुभव मिल सके. जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को जिलासू में एक और बड़ा होमस्टे निर्माण हेतु अगली जिला योजना में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. पर्यटकों को अलकनंदा नदी की लहरों का करीब से दीदार हो सके, इसके लिए जिलासू में रीवर व्यू प्वाइंट भी तैयार किया जा रहा है. लगभग 70 मीटर के रीवर व्यू प्वाइंट की तरफ जाने वाला रास्ता बनकर तैयार हो चुका है.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रीवर व्यू प्वांइट में प्रवेश द्वार को आकर्षक एवं सुन्दर ढंग से निर्माण कराने, इंड सीटिंग बैंच एवं राउंड कैनोपी बनवाने, बीच में पत्थरों का रंगरोगन कराने, बीच के पास मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराने, झाड़ियों की सफाई कराने तथा नदी के किनारे आंवले के पौधे लगाने के निर्देश दिए. जिलासू में रीवर व्यू प्वाइंट पर आस्था पथ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में संचालित किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः पहली बार आयोजित हुआ रंग्लो दिवस समारोह, अतीत की परंपरा को संजोने की पहल
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेद विलेज के तहत लंगासू व जिलासू को जोड़ने के लिए लकड़ी या ग्लास का पुल बनाया जाना भी प्रस्तावित है. उन्होंने आरडब्लूडी को लकड़ी या ग्लास के पुल का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं.