बदरीनाथ: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की महिला कर्मियों ने एक स्वच्छता (सफाई) अभियान के दौरान बदरीनाथ में अलकनंदा नदी के तट की सफाई की. मंगलवार को चलाए गए अभियान में, ITBP कर्मियों को एक पुल के नीचे नदी के किनारे की सफाई करते देखा गया.
बता दें, इस साल चारधाम यात्रा के लिये तीर्थयात्रियों की बहुत भीड़ है. इसलिये ITBP कर्मी लगातार इस यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये भक्तों की मदद कर रहे हैं.
इस साल की चारधाम यात्रा सात मई को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के बाद शुरू हुई थी.
पढ़ें: 'इको पदयात्रा' कर रहे हैं 200 बौद्ध भिक्षु, पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प
वहीं, केदारनाथ के द्वार नौ मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गये. तो, बदरीनाथ के कपाट 10 मई को खोले गये.
भारतीय राज्य उत्तराखंड के चार प्राचीन तीर्थ स्थलों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, और बदरीनाथ को चारधाम के रूप में जाना जाता है.