जोशीमठ: देश भर में होली का त्चोहार खूब हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जोशीमठ में आईटीबीपी जवानों ने बर्फ से होली खेली, साथ ही लोगों को ईको फ्रेंडली होली मनाने का भी संदेश दिया. वहीं, जवानों ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दीं.
जोशीमठ के औली में आईटीबीपी के जवानों ने बर्फ से खेली. इस दौरान जवानों ने लोगों को ईको फ्रेंडली होली खेलने के लिए प्रेरित किया. वही, जवानों ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही जवानों ने मिट्टी से तिलक लगाकर भारत माता की जयकारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें: फौजी बेटे की शादी के लिए छपवाया अंतर्देशीय पत्र, कौतूहल का विषय बनी शादी
वहीं, जवान बर्फ में होली के गीतों पर जमकर नाचे. साथ ही देश के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए चायनीज उत्पादों का इस्तेमाल न करने की बात कही, साथ ही ईको फ्रेंडली होली खेलने का संदेश दिया.