चमोली: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीजी एसएस देसवाल ने आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन और रैणी गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आपदा क्षेत्र में राहत बचाव कार्य चलाने वाले आईटीबीपी जवानों का मनोबल भी बढ़ाया.
बता दें कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के डीजी एसएस देसवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर से करीब 11 बजे जोशीमठ पहुंचे. जहां से वह सीधे आपदाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के लिए तपोवन टनल और रैणी गांव पहुंचे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले 26 नए कोरोना मरीज, चौबीस घंटे में दो मरीज की मौत
टनल साइट पर पहुंचकर उन्होंने आईटीबीपी जवानों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. साथ ही ऋषिगंगा पर बन रही झील की मौजूदा स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. शुक्रवार को डीजी देसवाल आईटीबीपी गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार सुबह 10 बजे वापस लौट जाएंगे.