ETV Bharat / state

धूप निकलते ही चांदी की तरह चमक उठे पहाड़, खूबसूरत नजारे ने पर्यटकों को कराया जन्नत का एहसास - नैनीताल में बर्फबारी

देवभूमि के थराली में बर्फ से सजी धरती स्वर्ग की अनुभूति करा रही है. ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग इसी धरती पर हो. वहीं, नैनीताल में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

snowfall
स्वर्ग सी सजी धरती
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 2:30 PM IST

थराली/ नैनीताल: उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बर्फबारी के बाद देवभूमि ने मानों सफेद चादर ओढ़ ली हो. पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों को बर्फ ने अपने आगोश में ले लिया है, लेकिन जब सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली के लोगों की सुबह आंख खुली तो एक चांदी के समान चमकता दृश्य देखकर वो मंत्रमुग्ध हो गए. बर्फ से सजी धरती पर जब सुबह सूरज की किरणों ने अपनी छटा बिखेरी तो लोगों को हर तरफ सफेद रंग की चादर से लिपटे स्वर्ग की अनुभूति हो रही थी. मानों कहानियों में बताए जाने वाला स्वर्ग धरती पर उतर आया हो. वहीं, नैनीताल समेत कई इलाकों में बर्फबारी अभी भी जारी है, जिसका लुत्फ लेने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

स्वर्ग सी सजी धरती.

थराली

सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली तहसील में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद धूप ने लोगों को राहत दी है. इस धूप से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पर्यटन व्यवसाय और काश्तकारों के लिए सूर्य का दिखना एक वरदान साबित हो रहा है. तहसील थराली के तमाम गांव पार्था, कुराड़, रतगांव, बधाण गढ़ी और पर्यटन स्थल ग्वालदम, लोहाजंग, वाण, मुन्दोली, भेकलताल, झलताल, अजनटॉप, झंडाटॉप बर्फ की आगोश में हैं.

ये भी पढ़ें: आर्किटेक्ट ने भी लाइसेंस शुल्क पर जताया विरोध, कहा- निगम कर रहा मनमानी

नैनीताल

सरोवर नगरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. इससे इलाके में जमकर बर्फबारी हो रही है. नैनीताल के साथ मुक्तेश्वर, पहाड़पानी, धानचूली, रामगढ़ समेत आसपास के ऊंचाई वाले हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई, जिसका लुत्फ उठाने के लिये दूर-दूर से पर्यटक नैनीताल के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं.

थराली/ नैनीताल: उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बर्फबारी के बाद देवभूमि ने मानों सफेद चादर ओढ़ ली हो. पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों को बर्फ ने अपने आगोश में ले लिया है, लेकिन जब सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली के लोगों की सुबह आंख खुली तो एक चांदी के समान चमकता दृश्य देखकर वो मंत्रमुग्ध हो गए. बर्फ से सजी धरती पर जब सुबह सूरज की किरणों ने अपनी छटा बिखेरी तो लोगों को हर तरफ सफेद रंग की चादर से लिपटे स्वर्ग की अनुभूति हो रही थी. मानों कहानियों में बताए जाने वाला स्वर्ग धरती पर उतर आया हो. वहीं, नैनीताल समेत कई इलाकों में बर्फबारी अभी भी जारी है, जिसका लुत्फ लेने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

स्वर्ग सी सजी धरती.

थराली

सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली तहसील में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद धूप ने लोगों को राहत दी है. इस धूप से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पर्यटन व्यवसाय और काश्तकारों के लिए सूर्य का दिखना एक वरदान साबित हो रहा है. तहसील थराली के तमाम गांव पार्था, कुराड़, रतगांव, बधाण गढ़ी और पर्यटन स्थल ग्वालदम, लोहाजंग, वाण, मुन्दोली, भेकलताल, झलताल, अजनटॉप, झंडाटॉप बर्फ की आगोश में हैं.

ये भी पढ़ें: आर्किटेक्ट ने भी लाइसेंस शुल्क पर जताया विरोध, कहा- निगम कर रहा मनमानी

नैनीताल

सरोवर नगरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. इससे इलाके में जमकर बर्फबारी हो रही है. नैनीताल के साथ मुक्तेश्वर, पहाड़पानी, धानचूली, रामगढ़ समेत आसपास के ऊंचाई वाले हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई, जिसका लुत्फ उठाने के लिये दूर-दूर से पर्यटक नैनीताल के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं.

Intro:स्वर्ग सी सजी धरती


देवभूमि के थराली में बर्फ से सजी धरती स्वर्ग की अनुभूति करा रही है ऐसा लग रहा है,मानो स्वर्ग इसी धरती पर हो


थराली। सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली तहसील के लोगों की जब सुबह आंखें खुली तो धरती बर्फ की चादर में सजी दुल्हन जैसी लग रही थी और चारों तरफ का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा था ऐसा लग रहा था जैसे मानो स्वर्ग इसी धरती हो देवभूमि मैं यह दृश्य देखने के लिए देश -विदेशों से लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड आ रहे हैं ,और इस बर्फ से सजी धरती को देखकर मनमुग्द हो रहे हैं।


Body:स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

स्लग / स्वर्ग सी सजी धरती


देवभूमि के थराली में बर्फ से सजी धरती स्वर्ग की अनुभूति करा रही है ऐसा लग रहा है,मानो स्वर्ग इसी धरती पर हो


थराली। सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली तहसील के लोगों की जब सुबह आंखें खुली तो धरती बर्फ की चादर में सजी दुल्हन जैसी लग रही थी और चारों तरफ का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा था ऐसा लग रहा था जैसे मानो स्वर्ग इसी धरती हो देवभूमि मैं यह दृश्य देखने के लिए देश -विदेशों से लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड आ रहे हैं ,और इस बर्फ से सजी धरती को देखकर मनमुग्द हो रहे हैं।

उत्तराखंड में 2 दिनों से हुई बारिश और बर्फबारी के कारण आज सुबह पुनः मौसम का आंख मिचौली का खेल खेलता नजर आया कभी धूप तो कभी आसमान में बादल मंडराते नजर आए मौसम का आंख मिचौली का खेल पर्यटन व्यवसाय एवं काश्तकारों के लिए भगवान का दिया एक वरदान साबित हो रहा है माना जा रहा है कि अत्यधिक बर्फबारी होने से किसानों को अच्छा फायदा मिलेगा और इस साल सेब की फसल में काफी इजाफा हो सकता है ,तो वही आम जन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

तहसील थराली के तमाम गाँव पार्था,कुराड़ ,रतगाँव ,बधाण गढ़ी और पर्यटन स्थल ग्वालदम, लोहाजंग ,वाण ,मुन्दोली, भेकलताल, झलताल, अजनटॉप, झडाटॉप, बर्फ की आगोश में है,तो वही बढ़ती ठंड के कारण अब दूरस्थ क्षेत्र में बसे ग्रामीणों के लिए खाद्य सामग्री ,चारापत्ती, आवाजाही के दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ रहा है,वहीं कड़ाके की ठंड के कारण अब लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
तो वही कस्बों में सन्नाटा छाने लगा है।Conclusion:तहसील थराली के तमाम गाँव पार्था,कुराड़ ,रतगाँव ,बधाण गढ़ी और पर्यटन स्थल ग्वालदम, लोहाजंग ,वाण ,मुन्दोली, भेकलताल, झलताल, अजनटॉप, झडाटॉप, बर्फ की आगोश में है,तो वही बढ़ती ठंड के कारण अब दूरस्थ क्षेत्र में बसे ग्रामीणों के लिए खाद्य सामग्री ,चारापत्ती, आवाजाही के दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ रहा है,वहीं कड़ाके की ठंड के कारण अब लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।
तो वही कस्बों में सन्नाटा छाने लगा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.