थराली/ नैनीताल: उत्तराखंड में इन दिनों हो रही बर्फबारी के बाद देवभूमि ने मानों सफेद चादर ओढ़ ली हो. पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों को बर्फ ने अपने आगोश में ले लिया है, लेकिन जब सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली के लोगों की सुबह आंख खुली तो एक चांदी के समान चमकता दृश्य देखकर वो मंत्रमुग्ध हो गए. बर्फ से सजी धरती पर जब सुबह सूरज की किरणों ने अपनी छटा बिखेरी तो लोगों को हर तरफ सफेद रंग की चादर से लिपटे स्वर्ग की अनुभूति हो रही थी. मानों कहानियों में बताए जाने वाला स्वर्ग धरती पर उतर आया हो. वहीं, नैनीताल समेत कई इलाकों में बर्फबारी अभी भी जारी है, जिसका लुत्फ लेने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
थराली
सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्र थराली तहसील में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद धूप ने लोगों को राहत दी है. इस धूप से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. पर्यटन व्यवसाय और काश्तकारों के लिए सूर्य का दिखना एक वरदान साबित हो रहा है. तहसील थराली के तमाम गांव पार्था, कुराड़, रतगांव, बधाण गढ़ी और पर्यटन स्थल ग्वालदम, लोहाजंग, वाण, मुन्दोली, भेकलताल, झलताल, अजनटॉप, झंडाटॉप बर्फ की आगोश में हैं.
ये भी पढ़ें: आर्किटेक्ट ने भी लाइसेंस शुल्क पर जताया विरोध, कहा- निगम कर रहा मनमानी
नैनीताल
सरोवर नगरी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. इससे इलाके में जमकर बर्फबारी हो रही है. नैनीताल के साथ मुक्तेश्वर, पहाड़पानी, धानचूली, रामगढ़ समेत आसपास के ऊंचाई वाले हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई, जिसका लुत्फ उठाने के लिये दूर-दूर से पर्यटक नैनीताल के पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं.