थराली: प्रदेशभर में हो रही बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देशभर के पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी के अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग साल भर इंतजार करते हैं. वहीं, चमोली के थराली में बर्फबारी के बाद का नजारा स्वर्ग से कम नहीं है.
इन दिनों थराली के तमाम पर्यटन स्थल ग्वालदम, पार्था, लोहाजंग, वांण, मुन्दोली, आजनटॉप, झंडा टॉप, भेकलताल, झलताल, बधाण गढ़ी जैसे तमाम क्षेत्र बर्फ की आगोश में हैं.
![snowfall in chamoli.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5622819_imgaaaa.jpg)
थराली में बर्फबारी का नजारा सिर्फ सुखद एहसास ही नहीं कराता, बल्कि ये नजारा जिंदगी भर के लिए यादगार पल बन जाता है. चारों तरफ बर्फ से ढका नजारा आपको एक बार के लिए जन्नत का एहसास जरूर करवाता है.
![heavy snowfall in uttarakhand.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5622819_imga.jpg)
पढ़ें: चमोली में भारी बर्फबारी जारी, बदरीनाथ हाईवे समेत कई लिंक रोड बंद
बर्फ से लकदक पेड़, पहाड़ियों और घरों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर की तस्वीर देखकर शायद आप भूल जाएं ये जगह इसी धरती पर है. बर्फ ने हर चीज को कुछ इस तरह अपने आगोश में ले लिया है कि सड़कों पर खड़ी बड़ी-बड़ी गाड़ियां गायब हो गई हैं.
![heavy snowfall in tharali.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5622819_img.jpg)
वहीं, पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण थराली सहित देवाल विकासखंड के तमाम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पारा गिरने से हिमपात हो रहा है, जिस कारण यहां पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिलते नजर आ रहे हैं. वहीं पर्यटक भी उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. हालांकि, लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय काश्तकारों और लोगों की मुसीबतें बढ़ने लगी है. लोगों का कहना है कि अब उनपर आवाजाही से लेकर पशुओं के चारे तक का संकट मंडराने लगा है.
उधर, मौसम का मिजाज देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि ठंड के चलते क्षेत्र के तमाम प्रमुख बाजारों और कस्बों में लोगों की आवाजाही काफी कम हो रही है. लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ही दुबके हैं.