चमोली: बदरीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत नंदप्रयाग रेंज स्थित सेम गांव में खेत के किनारे एक गुलदार का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया. जिसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में शव को जलाने के बाद दफना दिया गया.
जानकारी के मुताबिक सेम गांव के ग्रामीण आज सुबह जब खेतों में गए तब वहां एक गुलदार का शव दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने नंदप्रयाग वन चौकी में फोन कर वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही वन दरोगा चंद्र शेखरनाथ टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
पढे़ं- उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, श्रीनगर में 6 मरीजों की मौत
टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया. गुलदार के शरीर पर काफी घाव के भी निशान पाए गए हैं. वन दरोगा का कहना है कि गुलदार की मौत का कारण प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष लग रहा है. वन दरोगा ने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 3 साल है.