चमोलीः नंदानगर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यारी-भेटी में तैनात एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं. अभिभावकों का आरोप है कि आए दिन गुरुजी अपने कमरे में शराब के नशे में सोए रहते हैं. इतना ही नहीं नशे की हालत में स्कूल भी आते हैं. जिसकी वजह से विद्यालय में पठन पाठन प्रभावित हो रहा है. जिसका सीधा असर छात्रों और उनके भविष्य पर पड़ रहा है. उन्होंने शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला नंदानगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यारी-भेटी का है. ग्रामीणों ने बताया कि जब आज स्कूल में बच्चों का आपसी झगड़ा हुआ तो अभिभावक स्कूल पहुंचे. स्कूल में देखा तो शिक्षक नदारद मिले. बच्चों से मालूम हुआ कि आज शिक्षक स्कूल आए ही नहीं. फिर क्या था अभिभावक सीधे गांव में ही स्थित शिक्षक के कमरे में पहुंचे. जब अभिभावक शिक्षक के कमरे में दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देख दंग हो गए. अंदर भरी दोपहर में मास्टर जी नशे में धुत होकर बिस्तर पड़े हुए थे.
ये भी पढे़ंः सस्पेंड होते ही प्रधानाचार्य का उतरा 'नशा', स्कूल में शराब पीकर आया था
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में एक ही शिक्षक महेंद्र लाल कोहली तैनात हैं. कोहली शराब के नशे में धुत रहते हैं. इस दौरान ग्रामीणों में उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन मास्टरजी नशे में इतना चूर थे कि वो क्या बोल रहे हैं, किसी को समझ नहीं आ रहा था. उधर, पूरे मामले में चमोली के मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला का कहना है कि उन्हें भी उक्त शिक्षक का वीडियो मिला है. मामले की जांच कर शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.