चमोली: उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. राज्यपाल सुबह 9.45 बजे हेलीकॉप्टर से आर्मी हेलीपैड पहुंची और वहां से मंदिर के लिए प्रस्थान किया.
मंदिर परिसर में राज्यपाल का उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड बदरीनाथ के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल और देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया. जहां बदरीनाथ के रावल ईश्वरप्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी ने पूजा-अर्चना संपन्न करवाई. राज्यपाल ने करीब 25 मिनट तक पूजा-अर्चना की और वेदपाठ भी किया. मंदिर की परिक्रमा के उपरांत देवस्थानम बोर्ड द्वारा उन्हें अंगवस्त्र भी भेंट किए गये.
पढ़ें- IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूजा और कोविड-19 से देश को जल्द मुक्त करने की प्रार्थना की. इसके बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने माणा गांव पहुंचकर वहां छात्रों को स्मार्ट मोबाइल फोन भी वितरित किये. जिससे मोबाइल फोन के अभाव में छात्रों की स्मार्ट क्लास की पढ़ाई बाधित न हो.