थराली: ग्वालदम-कर्णप्रयाग एनएच (Karnprayag-Gwaldam NH) पर पिछले लंबे समय से खुले में सड़क किनारे कूड़ा डाला जा रहा है. जिससे सड़क किनारे कूड़े का पहाड़ बन गया है. खुले में कूड़ा डालने के चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों और ग्रामीणों का चलना तक दूभर हो गया है. इससे ग्रामीणों को बीमारी फैलना का भी डर बना हुआ है.
बता दें कि, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा थराली में कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने को लेकर शासन को फाइल भेजी गई है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है. जिसके चलते नगर प्रशासन द्वारा ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन पंचायत क्षेत्र देवराड़ा में सड़क किनारे खुले में कूड़ा डाला जा रहा है. सड़क किनारे कूड़ा बिखरा हुआ है. यहां से गुजरने वाले राहगीरों को कूड़े के कारण परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नगर प्रशासन द्वारा न ही कूड़ा स्थल पर कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था की गई है और न ही अब तक ट्रंचिंग ग्राउंड ही बनाया जा रहा है.
पढ़ें:भ्रष्टाचार का मामला: HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति के घर CBI की रेड
नगर पंचायत थराली के प्रभारी अधिशासी अधिकारी रवि शाह का कहना है कि नगर क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड की फाइल शासन को भेजी गई है. जिस पर स्वीकृति मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.