ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में फिर हुई बर्फबारी और बारिश, शून्य से नीचे पहुंचा तापमान - चमोली में बर्फबारी

बदरीनाथ धाम में अचानक मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. बर्फबारी और बारिश की वजह से बदरीनाथ धाम सहित निचले इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

Chamoli
बदरीनाथ धाम में बर्फबारी
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:28 PM IST

चमोली: पहाड़ों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. मौसम के करवट बदलने के साथ ही बदरीनाथ धाम सहित तमाम ऊंचाई वाली जगहों पर एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से बदरीनाथ धाम में रोजाना बर्फबारी देखने को मिल रही है. धाम में इन दिनों दोपहर बाद जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते बदरीनाथ में जबरदस्त ठंड हो रही है और यहां का तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है.

कड़ाके की ठंड में भी मंदिर की सुरक्षा में चमोली पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं. वही चमोली के अन्य क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है. आगामी 30 अप्रैल को भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, लेकिन देश मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों में मुश्किलें बढ़ रही हैं.

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी

वहीं अप्रैल माह में हो रही बर्फबारी ने मंदिर के कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि फिलहाल यह तय हो चुका कि धाम के कपाट इसी माह 30 अप्रैल को खोले जाएंगे. लेकिन एक ओर कोरोना और धाम में हो रही लगातार जबरदस्त बर्फबारी से हाईवे से बर्फ हटाने और मंदिर परिसर से बर्फ हटाने के कार्य मे दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. बावजूद इसके धाम में विद्युत व्यवस्था व अन्य जरूरी तैयारियों में भी बर्फबारी के चलते रोड़ा अटक सकता है.

ये भी पढ़े: लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंस की वजह से मछली कारोबारियों ने काम किया बंद

धाम में हुई बर्फबारी के साथ साथ चमोली के निचले इलाको में हुई बारिश से अप्रैल माह में भी लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. लोगों ने ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं. चमोली ज़िले के दशोली घाट, देवाल, पोखरी, सहित अन्य विकासखंडों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई है. जिससे ठंड में इजाफा हुआ है.

चमोली: पहाड़ों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. मौसम के करवट बदलने के साथ ही बदरीनाथ धाम सहित तमाम ऊंचाई वाली जगहों पर एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से बदरीनाथ धाम में रोजाना बर्फबारी देखने को मिल रही है. धाम में इन दिनों दोपहर बाद जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते बदरीनाथ में जबरदस्त ठंड हो रही है और यहां का तापमान शून्य डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है.

कड़ाके की ठंड में भी मंदिर की सुरक्षा में चमोली पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं. वही चमोली के अन्य क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ है. आगामी 30 अप्रैल को भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, लेकिन देश मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियों में मुश्किलें बढ़ रही हैं.

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी

वहीं अप्रैल माह में हो रही बर्फबारी ने मंदिर के कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि फिलहाल यह तय हो चुका कि धाम के कपाट इसी माह 30 अप्रैल को खोले जाएंगे. लेकिन एक ओर कोरोना और धाम में हो रही लगातार जबरदस्त बर्फबारी से हाईवे से बर्फ हटाने और मंदिर परिसर से बर्फ हटाने के कार्य मे दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. बावजूद इसके धाम में विद्युत व्यवस्था व अन्य जरूरी तैयारियों में भी बर्फबारी के चलते रोड़ा अटक सकता है.

ये भी पढ़े: लॉकडाउन: सोशल डिस्टेंस की वजह से मछली कारोबारियों ने काम किया बंद

धाम में हुई बर्फबारी के साथ साथ चमोली के निचले इलाको में हुई बारिश से अप्रैल माह में भी लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. लोगों ने ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए हैं. चमोली ज़िले के दशोली घाट, देवाल, पोखरी, सहित अन्य विकासखंडों में हल्की फुल्की बूंदाबांदी हुई है. जिससे ठंड में इजाफा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.