चमोली: गौचर से कोरोना के चार मरीज फरार हो गए. चारों दिल्ली के रहने वाले है. चारों लोग बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे, जिनका गौचार में रैपिड टेस्ट किया गया था. पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार अपने चार दोस्तों के साथ चार लोग दिल्ली से बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. जिनका गौचर में रैपिड टेस्ट किया गया था.
सैंपल देने के बाद चारों गौचर में स्थित सरकारी अस्पताल के पास ही रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे थे. कुछ देर बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने उन्हें फोन पर बताया कि सभी चारों लोग कोरोना पॉजिटिव है. जैसे ही उन्हें ये सूचना मिली चारों मौके से फरार हो गए.
पढ़ें- हर जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, रामनगर में एक युवक की मौत
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भी उनकी काफी खोजबीन की. लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा है. हालांकि पुलिस अभी भी उनकी तलाश में जुटी हुई है. चारों के फोन स्विच ऑफ आ रहे है. पुलिस के मुताबिक उनकी आखिरी लोकेशन श्रीनगर में मिली थी. सभी थानों को सूचित कर दिया गया है.