थराली: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी के चलते थराली के पूर्व विधायक डॉ. जीतराम ने विधायक मुन्नी देवी पर विकास नहीं करने का आरोप लगाया है. जीतराम ने कहा कि डबल इंजन पूरी तरह फेल हो गया है.
थराली के पूर्व विधायक जीतराम ने सरकार पर थराली विधानसभा की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि थराली की जनता ने बीजेपी पर दो-दो बार भरोसा किया है. थराली में विकास कार्य नहीं होने से वहां कि जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने विधायक को चुनौती देते कहा कि वे अपना विकास कार्य दिखाएं.
पढ़ें-विपक्ष के वार पर प्रेमचंद अग्रवाल का पलटवार, कहा- लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस
उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में स्वीकृत सड़कें पुलों का निर्माण कार्य चार साल बाद भी नहीं हो पाया है. विकास के नाम पर वोट लेने के बाद भाजपा विधायक थराली का विकास करने की बजाय यहां की अनदेखी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है, जिसका खामियाजा उन्हें विधानसभा चुनाव 2022 में झेलना पड़ेगा.