चमोली: जंगलों में इन दिनों बर्फबारी का फायदा उठाकर शिकारी जंगली जानवरों का अवैध शिकार न करें, इसके लिए केदारनाथ वन प्रभाग के जवान भारी बर्फबारी और करीब 5 फिट तक जमी बर्फ में पैदल चलकर गश्त कर रहे हैं. बता दें कि केदारनाथ वन प्रभाग के जंगलों में इन दिनों जमकर हिमपात हुआ हैं. ऊंचाई वाले इलाकों में हिमापत होने से जंगली जानवर निचले इलाकों का रुख करते हैं.
इसी बात का फायदा उठाकर शिकारी जंगली जानवरों का शिकार करते हैं. इन दिनों जंगलों में वन्यजीव तस्कर भी सक्रिय रहते हैं. जिससे जंगली जानवरों के शिकार का खतरा बना रहता हैं. जिसको देखते हुए उप वन संरक्षक केदारनाथ वन प्रभाग, इंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर मदमहेश्वर, चोपता, उखीमठ के जंगलों में वनकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता बोले- 'PM मोदी अपने आप में हैं केदारनाथ', कांग्रेस ने बताया देवभूमि का अपमान
केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बर्फबारी के सीजन को देखते हुए इन दिनों जंगली जानवरों के अवैध शिकार को लेकर शिकारी सक्रिय हो जाते हैं. जिसको देखते हुए वनकर्मी भारी बर्फबारी के बीच भी निरंतर केदारनाथ वाइल्ड लाइफ एरिया में गश्त कर रहे हैं.