हल्द्वानी: खनन माफियाओं में पुलिस और प्रशासन का डर खत्म हो गया है, तभी तो खनन माफिया दिनदहाड़े अवैध खनन करने से भी नहीं कतरा रहे है. ताज मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है, जहां वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त करने के साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में टीम बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में गुरुवार को औचक निरीक्षण करने पहुंची थी, तभी उन्होंने देखा कि गौला नदी से लगे वन भूमि में विशालकाय गड्ढे खोदकर अवैध खनन किए जा रहे थे.
पढ़ें- क्या कॉर्बट पार्क क्षेत्र में मौजूद है कब्रिस्तान? जांच में मिले अवशेष
वन विभाग की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी को जब्त किया और चार खनन तस्करों को पकड़ा. हालांकि इस दौरान खनन ढोने के लिए लाए वाहन चालक मौके देखकर भाग गए. टीम ने बताया कि आरोपियों के नाम नंदन सिंह, गौरव सिंह, सागर और विनय है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- हरिद्वार में पहली बार आयोजित हुआ ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के बीच हुआ पहला मैच
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में एक आरोपी की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिससे आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. वन क्षेत्र अधिकारी चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.