ETV Bharat / state

चमोली: चीड़ के जंगल में धधकी आग, वन विभाग ने किया मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 7:02 PM IST

कर्णप्रयाग विकासखंड के पास गलनाऊ गांव के जंगल में आग लग गई. आग सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Chamoli latest news
चमोली न्यूज

चमोली: केदारनाथ वन प्रभाग के क्षेत्र के गलनाऊ गांव के पास चीड़ के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखकर गलनाऊ गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

चमोली के जंगल में लगी आग.

केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि कर्णप्रयाग विकासखंड के पास गलनाऊ गांव के जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि आग से वन संपदा को अधिक नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद दर्शन देंगे भोलेनाथ, टपकेश्वर मंदिर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचा ETV BHARAT

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पराली आग लगाई थी, जिससे आग जंगल में फैल गई. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें, पिछले सालों के मुकाबले इस साल उत्तराखंड के जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं बहुत कम देखने को मिली हैं.

चमोली: केदारनाथ वन प्रभाग के क्षेत्र के गलनाऊ गांव के पास चीड़ के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखकर गलनाऊ गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

चमोली के जंगल में लगी आग.

केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि कर्णप्रयाग विकासखंड के पास गलनाऊ गांव के जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया है. उन्होंने बताया कि आग से वन संपदा को अधिक नुकसान नहीं हुआ है.

पढ़ें- लंबे इंतजार के बाद दर्शन देंगे भोलेनाथ, टपकेश्वर मंदिर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचा ETV BHARAT

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पराली आग लगाई थी, जिससे आग जंगल में फैल गई. मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें, पिछले सालों के मुकाबले इस साल उत्तराखंड के जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं बहुत कम देखने को मिली हैं.

Last Updated : Jun 7, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.