चमोली: मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में जमकर मेघ बरसे. वहीं बारिश होने से मौसम में भी ठंडक बड़ गई है. किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है. देर शाम तक जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित जिले के अन्य विकासखंडों में भी जमकर बारिश हुई.
आज दोपहर तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. रोजमर्रा की जरूरतों का सामान लेने बाजार गए लोगों को भीगते-भीगते घर वापस आना पड़ा. बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है.
यह भी पढ़ें: लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
दरअसल, मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी दी थी. जिसके चलते आज चमोली में जमकर बारिश हुई. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है. चमोली जिले में स्थित कर्णप्रयाग, गैरसैंण, घाट, पोखरी, जोशीमठ सहित अन्य विकासखंडों में भी तेज बारिश हुई. वहीं बदरीनाथ और हेमकुंड सहित की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ.