चमोली: लॉकडाउन के कारण बाहरी प्रदेशों और उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे लोगों की घर वापसी का सिलसिला जारी है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार भारत सरकार की तरफ से चिन्हित रेड जोन से आने वाले सभी लोगों को एहतियात के तौर पर भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में फैसिलिटी क्वारंटाइन किया जा रहा है, साथ ही इन लोगों की नियमित मेडिकल जांच कराई जा रही है.
पढे- इतिहास में पहली बार 15 दिन देर से खुलेंगे बदरी-केदार धाम के कपाट
बता दें, 6 मई को बाहर से आने वाले 231 लोगों को विधानसभा के आवासीय परिसर भराडीसैंण में फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया है, जिनमें 199 पुरुष, 24 महिलाएं तथा 8 बच्चे शामिल हैं. वहीं अभी तक कुल 248 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. इससे पूर्व भराडीसैंण आवासीय परिसर को प्रशासन ने पूरी तरह से सैनेटाइज किया था. यहां पर फैसिलिटी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों के लिए भोजन और आवास की निशुल्क व्यवस्थाएं भी की गई है.