थराली: थराली-डुंगरी मोटरमार्ग पर स्थानीय ठेकेदार की लापरवाही बड़े हादसे को दावत दे रही है. ठेकादरों की पोकलैंड मशीन ने केदारबगड़-कोटडीप तिराहे पर बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचाया है. पोकलैंड मशीन की टक्कर से बिजली के खंभे झुक गए हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.
बिजली विभाग के झुके खंभों पर आसपास के मकानों तक विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफॉर्मर को भी बांधा गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक खंभे जिस प्रकार से लटके हैं वो कभी भी गिर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत चमोला ने बताया कि स्थानीय ठेकेदार द्वारा खुद फोन पर मामले की सूचना दी गयी है. विद्युत विभाग की टीम मौके पर जाकर लाइन रिपेयर और बिजली के खंभों को ठीक करने का कार्य करेगी और उसका एस्टीमेट सम्बंधित ठेकेदार को भेजा जाएगा.