चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र बिंदु चमोली बताया गया है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई है. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए.
मंगलवार की रात आठ बजकर 39 मिनट पर चमोली जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि भूकंप का झटका काफी हल्का था, लेकिन उसके बाद भी लोग डर से घरों से बाहर निकल गए.
पढ़ें: फैसला: 100 क्विंटल तक गेहूं खरीद पर 48 घंटे में हो 50% भुगतान
चमोली के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोरी जोशी ने बताया कि आज चमोली जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है. जिसकी गहराई जमीन से पांच किलोमीटर अंदर थी. भूकंप का केंद्र चमोली के पास किलोंडी गांव बताया जा रहा है.