ETV Bharat / state

वॉल पेंटिंग के जरिए कोरोना के प्रति किया जागरूक - DM ने कराई अनोखी पहल की शुरुआत

चमोली में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई है. यहां पर नगर क्षेत्रों में वाॅल पेंटिंग के जरिए कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.

chamoli news
वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:30 PM IST

चमोली: जिले का कोई भी नागरिक जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में न आए, इसके लिए जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन के तहत हर आवश्यक कदम उठा रहा है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. नगर क्षेत्रों में वाॅल पेंटिंग के जरिए कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

वॉल पेंटिंग के जरिए कोरोना के प्रति किया जागरूक

जिला प्रशासन की मदद से जीआईसी बाजबगड़ में कार्यरत कला शिक्षक आर.के. शर्मा इन दिनों गोपेश्वर नगर क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दीवारों पर पेंटिंग कर रहे हैं. अपनी बोलती हुई पेंटिंग के माध्यम से वे जनता को संदेश दे रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कैश लेन-देन के बजाय डिजिटल लेन-देन अपनाएं.

यह भी पढ़ें: जल्द खत्म होगा कमलेश के परिजनों का इंतजार, शव लेने के लिए दिल्ली हुए रवाना

शिक्षक शर्मा अपनी पेंटिंग के जरिए यह बताना चाहते हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर पहनें. घर या दफ्तर में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें. खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर चिकित्सक से राय जरूर लें. उनकी पेंटिंग में खुद को स्वस्थ रखने और समाज को भी स्वस्थ रखने का संदेश छुपा है.

कला शिक्षक आर.के. शर्मा की नगर क्षेत्रों की दीवारों पर बोलती हुई ये पेंटिंग सहसा ही लोगों का ध्यान खींच रही हैं. निश्चित ही जिला प्रशासन की ये मुहिम लोगों को जागरूक करने में कारगर साबित हो रही है. जानलेवा कोरोना वायरस से बचने का उपाय केवल सतर्कता और सावधानी ही है.

चमोली: जिले का कोई भी नागरिक जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में न आए, इसके लिए जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन के तहत हर आवश्यक कदम उठा रहा है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. नगर क्षेत्रों में वाॅल पेंटिंग के जरिए कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

वॉल पेंटिंग के जरिए कोरोना के प्रति किया जागरूक

जिला प्रशासन की मदद से जीआईसी बाजबगड़ में कार्यरत कला शिक्षक आर.के. शर्मा इन दिनों गोपेश्वर नगर क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दीवारों पर पेंटिंग कर रहे हैं. अपनी बोलती हुई पेंटिंग के माध्यम से वे जनता को संदेश दे रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कैश लेन-देन के बजाय डिजिटल लेन-देन अपनाएं.

यह भी पढ़ें: जल्द खत्म होगा कमलेश के परिजनों का इंतजार, शव लेने के लिए दिल्ली हुए रवाना

शिक्षक शर्मा अपनी पेंटिंग के जरिए यह बताना चाहते हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर पहनें. घर या दफ्तर में अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और शारीरिक दूरी बनाए रखें. खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर चिकित्सक से राय जरूर लें. उनकी पेंटिंग में खुद को स्वस्थ रखने और समाज को भी स्वस्थ रखने का संदेश छुपा है.

कला शिक्षक आर.के. शर्मा की नगर क्षेत्रों की दीवारों पर बोलती हुई ये पेंटिंग सहसा ही लोगों का ध्यान खींच रही हैं. निश्चित ही जिला प्रशासन की ये मुहिम लोगों को जागरूक करने में कारगर साबित हो रही है. जानलेवा कोरोना वायरस से बचने का उपाय केवल सतर्कता और सावधानी ही है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.