थराली: तहसील थराली (Tehsil Tharali) के सभागार में बधाण पट्टी के 14 सयानों (सीनियर सिटीजन), देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष (President of Deorada Temple Committee) और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मां नंदा देवी की डोली यात्रा (Nanda Devi Doli Yatra) पड़ावों में देवराड़ा को शामिल करने के साथ ही मां नंदा के देवराड़ा आगमन और कुरुड़ विदाई के दौरान भव्य मेले का आयोजन करने पर मंथन किया गया.
बैठक में मां नंदा के ननिहाल देवराड़ा में 6 महीने डोली प्रवास के बावजूद इसे यात्रा पड़ाव में शामिल नहीं किये जाने पर खेद प्रकट किया गया. साथ ही एक कमेटी का गठन कर देवराड़ा को पड़ाव में शामिल करने के प्रयास की बात कही गई. बैठक में मंदिर समिति देवराड़ा भुवन हटवाल, देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डीडी कुनियाल, विनोद रावत, त्रिलोक सिंह रावत, देवराड़ा के सभासद सीमा देवी और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान ड्रोन से होगी यातायात की निगरानी, ये है ट्रैफिक प्लान
वहीं बैठक में नंदा देवी के डोली यात्रा पड़ावों में देवराड़ा को शामिल करने के साथ ही मां नंदा के देवराड़ा आगमन और कुरुड़ विदाई के दौरान भव्य मेले के आयोजन पर मंथन किया गया. साथ ही लोगों में लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी, जिस पर विस्तार से चर्चा की गई.