ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश

चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले में लॉकडाउन की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा की और लॉकडाउन सख्ती से लागू कराने को कहा. साथ ही सभी थाना, चौकियों को अलर्ट कर जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने को कहा.

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:40 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 10:04 AM IST

chamoli news
धन सिंह रावत

चमोलीः जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही कोबिड कंट्रोल रूम और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण भी किया. वहीं, बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर है. साथ ही अस्पतालों में सभी रिक्त पदों पर स्थानीय स्तर से तीन महीने के लिए शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए. जबकि, चमोली में कोरोना से बचाव के लिए संचालित गतिविधियों पर संतोष भी जताया.

प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की ली बैठक.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत के गोपेश्वर पहुंचने पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. जहां पर मंत्री को पुष्प गुच्छ हाथ पर न पकड़ा कर टेबल पर रख कर अभिवादन किया. इस दौरान जिले में लॉकडाउन की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने लॉकडाउन का सख्ती से लागू कराने को कहा. साथ ही सभी थाना, चौकियों को अलर्ट कर जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने को कहा.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: डीएम ने चमोली के गांवों का किया निरीक्षण, होम क्वॉरंटाइन के सख्त निर्देश

लॉकडाउन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जिला स्तर पर सूची तैयार कर उन्हें जरूरी खाद्यान्न सामग्री बांटी जाए. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायकों से भी अपने क्षेत्रों में बने रहने और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने में मदद करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने भूखों को भोजन माताओं के माध्यम से भी भोजन कराने की व्यवस्था करने को कहा. वहीं, उन्होंने राशन की दुकानों में उपलब्ध खाद्यन्न स्टॉक और वितरण की जानकारी भी ली.

चमोलीः जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही कोबिड कंट्रोल रूम और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्डों का निरीक्षण भी किया. वहीं, बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर है. साथ ही अस्पतालों में सभी रिक्त पदों पर स्थानीय स्तर से तीन महीने के लिए शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए. जबकि, चमोली में कोरोना से बचाव के लिए संचालित गतिविधियों पर संतोष भी जताया.

प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों की ली बैठक.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत के गोपेश्वर पहुंचने पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. जहां पर मंत्री को पुष्प गुच्छ हाथ पर न पकड़ा कर टेबल पर रख कर अभिवादन किया. इस दौरान जिले में लॉकडाउन की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने लॉकडाउन का सख्ती से लागू कराने को कहा. साथ ही सभी थाना, चौकियों को अलर्ट कर जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखने को कहा.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: डीएम ने चमोली के गांवों का किया निरीक्षण, होम क्वॉरंटाइन के सख्त निर्देश

लॉकडाउन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की जिला स्तर पर सूची तैयार कर उन्हें जरूरी खाद्यान्न सामग्री बांटी जाए. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायकों से भी अपने क्षेत्रों में बने रहने और जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने में मदद करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने भूखों को भोजन माताओं के माध्यम से भी भोजन कराने की व्यवस्था करने को कहा. वहीं, उन्होंने राशन की दुकानों में उपलब्ध खाद्यन्न स्टॉक और वितरण की जानकारी भी ली.

Last Updated : Apr 2, 2020, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.