चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बताते चलें कि सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम में करीब 1 घंटे पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद सीएम वापस देहरादून लौट गए.
सुबह 9:10 पर बदरीनाथ पहुंचे सीएम: बता दें कि सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर के जरिये बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बदरीनाथ पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया. हेलीपैड से सीएम कार के जरिये सीधे भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने 15 मिनट तक मंदिर के अंदर पूजा अर्चना की. धाम में करीब 1 घंटे तक का समय बिताने के बाद सीएम देहरादून के लिए रवाना हो गए.
देवस्थानम पर कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव: वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा 250 करोड़ की धनराशि जारी की गई है. साथ ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उनके द्वारा जो कमेटी गठित की गई थी, उसकी रिपोर्ट कमेटी के द्वारा सरकार को सौंप दी गई है. रिपोर्ट की जांच कर कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा.
बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद सीएम धामी ने ट्वीट किया-
"पवन मंद सुगंध शीतल, हेम मंदिर शोभितम् ।
निकट गंगा बहत निर्मल, श्री बदरीनाथ विश्व्म्भरम॥"
आज श्री बदरीनाथ धाम पहुँचकर प्रदेश के आराध्य देव श्री बदरीनाथ जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रभु बदरीनाथ जी से प्रदेश की उन्नति, प्रगति एवं लोक कल्याण की प्रार्थना की।
आज शाम है कैबिनेट की बैठक: आज शाम को ही उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक है. सीएम धामी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक पर उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों की नजर है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार दीपावली से पहले डीए और बोनस की घोषणा करेगी.
पढ़ें- धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर
मंदिर दर्शन की होड़: उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं. इसलिए इन दिनों नेताओं में मंदिर दर्शन की होड़ लगी हुई है. 26 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत केदारनाथ धाम गए थे. हरीश रावत वहां नए रूप में नजर आए थे. हरदा के हाथों में त्रिशूल और डमरू थे. हरीश रावत केदारनाथ धाम के प्रांगण में भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए नाच रहे थे. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में दर्शन-पूजन किए हैं.
5 नवंबर को पीएम मोदी आएंगे केदारनाथ: 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ आने वाले हैं. पीएम का केदारनाथ से विशेष लगाव है. चारधाम यात्रा के दौरान जब भी मौका मिलता है प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ जरूर आते हैं. अक्सर वो मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने पर केदारनाथ के दर्शन करने आते रहे हैं.
उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं धामी: पुष्कर सिंह धामी 4 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे. 45 साल के पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं. वो दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं. तीरथ रावत के बाद धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री बनने के करीब 4 महीने बाद पहली बार धामी बदरीनाथ धाम आए हैं.