बदरीनाथः कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बदरीनाथ धाम में आस्था और श्रद्धा का अनोखा समागम देखने को मिला. सूर्य की पहली किरण के साथ देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने तप्त कुंड में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, कई श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भी अलकनंदा नदी में स्नान किया.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक महीने में पवित्र घाटों में स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य लाभ अर्जित होता है. इसी को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर पर पहुंचते हैं. जहां पर पवित्र तप्त कुंड में स्नान करने के बाद भगवान बदरी विशाल के दर्शन करते हैं.
ये भी पढे़ंः वैष्णो देवी की तर्ज पर करवाई जाएगी केदारनाथ यात्रा, मिलेंगी ये सुविधाएं
कार्तिक पूर्णिमा का सभी धर्मों में अलग-अलग महत्व है. जहां एक ओर आज सिख समुदाय के लोग कार्तिक पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में धूमधाम से मना रहे हैं. वहीं, हिंदू धर्म के लोग कार्तिक पूर्णिमा के दिन धामों में स्नान करने से खुद पुण्य का भागीदार बनाते हैं. माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करने से रोग, विकार कष्ठ भी दूर हो जाते हैं.