ETV Bharat / state

ठगी करने वाले दपंति चढ़े कर्णप्रयाग पुलिस के हत्थे

चमोली में कर्णप्रयाग थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पहले में मामले में दंपति ने ठगी करके 25000 रुपये हड़पे थे, जबकि दूसरे मामले में पॉक्सो एक्ट के आरोपी को जेल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:51 PM IST

चमोली: जिले में मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करने वाले दंपति को कर्णप्रयाग थाना अंतर्गत चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही दूसरे मामले में भी पॉक्सो एक्ट के आरोपी को भी अपनी गिरफ्त में लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून 2019 को वादी सुनील मिश्रा निवासी गौचर ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी कि अनिल नेगी निवासी तमुणी नऔर उसकी पत्नी सुषमा नेगी ने सड़क हादसे के बहाने 25000 रुपये की ठगी की है. कोर्ट से जमानत मिलने पर आरोपी फरार हो गए थे. जिससे कोर्ट ने उनके खिलाफ समन और वारंट जारी किया था, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर थे.

ये भी पढ़ें: पुलभट्टा से पुलिस के हत्थे चढ़ा आर्म्स डीलर इश्तियाक, 400 पिस्टल और रिवॉल्वर की कर चुका है तस्करी

ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. सर्विलांस की मदद से आज आरोपियों को पंचपुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कर्णप्रयाग क्षेत्र से ही पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है. बता दें कि इन दिनों धोखाधड़ी करने के केस लगातार सामने आ रहे हैं. लोग ठगों की बातों में आकर अपनी कमाई लूटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग

चमोली: जिले में मासूम लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करने वाले दंपति को कर्णप्रयाग थाना अंतर्गत चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही दूसरे मामले में भी पॉक्सो एक्ट के आरोपी को भी अपनी गिरफ्त में लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून 2019 को वादी सुनील मिश्रा निवासी गौचर ने कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी कि अनिल नेगी निवासी तमुणी नऔर उसकी पत्नी सुषमा नेगी ने सड़क हादसे के बहाने 25000 रुपये की ठगी की है. कोर्ट से जमानत मिलने पर आरोपी फरार हो गए थे. जिससे कोर्ट ने उनके खिलाफ समन और वारंट जारी किया था, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर थे.

ये भी पढ़ें: पुलभट्टा से पुलिस के हत्थे चढ़ा आर्म्स डीलर इश्तियाक, 400 पिस्टल और रिवॉल्वर की कर चुका है तस्करी

ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. सर्विलांस की मदद से आज आरोपियों को पंचपुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कर्णप्रयाग क्षेत्र से ही पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है. बता दें कि इन दिनों धोखाधड़ी करने के केस लगातार सामने आ रहे हैं. लोग ठगों की बातों में आकर अपनी कमाई लूटा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने नदी में लगाई छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.